Parliament Protest: चाय ले कर पहुंचे उप सभापति हरिवंश, विपक्ष ने कहा, किसानों के लिए लड़ाई में चाय कैसे पी लें

Farm Bills: संसद परिसर में चार विपक्षी दलों के निलंबित सांसद का गांधीवादी तरीके से विरोध जारी, उप सभापति हरिवंश भी एक दिन के उपवास पर

Updated: Sep 22, 2020, 09:59 PM IST

नई दिल्ली। राज्‍यसभा से निलंबित आठ सांसदों का गांधी प्रतिमा के सामने धरना रात भर जारी रहा। ये सांसद राज्यसभा में कृषि बिल पर पारित करवाने के दौरान उप सभापति हरिवंश के व्यवहार और अपने निलंबन से नाराज़ हैं। विपक्ष का आरोप है उप सभापति हरिवंश ने संसदीय प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया। चार विपक्षी दलों के निलंबित सांसद अपने निलंबन का गांधीवादी तरीके से विरोध कर रहे हैं। इस सांसदों के लिए उप सभापति हरिवंश मंगलवार सुबह चाय ले कर पहुंचे। हालांकि विपक्षी सांसदों ने यह कहते हुए चाय पीने से इनकार कर दिया कि यह समय व्यक्तिगत संबंध निभाने का नहीं किसानों के लिए लड़ाई का है। 

किसान यदि सड़क पर कृषि बिल का विरोध कर रहे हैं तो देश की संसद के परिसर में चार विपक्षी दलों के निलंबित सांसद रात भर धरना दे कर सरकार को जगाने का जतन करते रहे। इन निलंबित सांसदों में कांग्रेस के तीन, टीएमसी के दो, सीपीएम के दो और आम आदमी पार्टी के एक सांसद शामिल हैं। इन सभी को राज्यसभा के बाकी बचे सत्र के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है। दूसरी तरफ, उपसभापति हरिवंश के विरुद्ध लाया गया विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव भी ख़ारिज कर दिया गया है। 

विपक्ष के गांधीवादी विरोध के बीच उपसभापति हरिवंश मंगलवार सुबह धरना स्थल पर पहुंचे। वे सांसदों के लिए चाय ले कर आए थे। हालांकि विपक्षी सांसदों ने चाय पीने से इनकार कर दिया।  धरने पर बैठे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि जब देश के हजारों किसान भूखे-प्यासे सड़कों पर इस काले कानून के खिलाफ हैं तो हम यहां किसी से व्यक्तिगत रिश्ता कैसे निभा सकते हैं। जब हरिवंश हमारे घर  आएंगे तो हम व्यक्तिगत रिश्ते निभाएंगे लेकिन यहां हम किसानों के लिए बैठे हैं। इसलिए ये व्यक्तिगत रिश्ते निभाने का वक्त नहीं है। हम चाहते हैं कि ये काला कानून वापस लिया जाए।

कृपया आप किसानों का निवाला लौटा दीजिए

उप सभापति हरिवंश के चाय ले कर जाने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उप सभापति हरिवंश ने व्यक्तिगत रूप से उन लोगों को चाय दी जिन्होंने उन पर हमला किया और कुछ दिनों पहले उनका अपमान किया और धरने पर बैठे. यह दिखाता है कि  हरिवंश  कितने विनम्र मन और बड़े दिल के हैं; यह उनकी महानता को दर्शाता है। हर भारत वासी के साथ मैं हरिवंश जी को बधाई देता हूं। इस पर आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट किया कि मोदी जी, हम अपनी चाय के लिए नहीं लड़ रहे। हम अपने किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे हैं, जो आपने छीना है। मेरी आपसे विनम्र विनती है - मैं आपकी चाय पूरे आदर के साथ लौटा रहा हूँ, आप कृपया मेरे किसानों का निवाला लौटा दीजिए।

उप सभापति हरिवंश का एक दिन का उपवास 
राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश आज 24 घंटों के लिए उपवास रखेंगे। राष्ट्रपति को भेजे पत्र में उप सभापति हरिवंश ने लिखा है कि 20 सितंबर 2020 को राज्यसभा में जो कुछ हुआ, उससे पिछले दो दिनों से गहरी आत्मपीड़ा, आत्मतनाव और मानसिक वेदना में हूं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया। बिहार की धरती पर पैदा हुए राष्ट्रकवि दिनकर दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। कल 23 सितंबर को उनकी जन्मतिथि है। आज 22 नंबर सुबह से कल 23 सितंबर सुबह तक, इस अवसर पर चौबीस घंटे का उपवास मैं कर रहा हूं। काम काज की गति न रुके, इसलिए उपवास के दौरान भी राज्यसभा के कामकाज ने नियमित व सामान्य रूप से भाग लूंगा।