सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दिल्ली के श्मशान घाट की तस्वीर, लोगों ने कहा ना अस्पताल में जगह, ना श्मशान में, बेहतर है घरों में रहे और कोरोना से बचें

नहीं थम रही कोरोना से मरने वालों की रफ्तार, दिल्ली के सुभाष नगर श्मशान घाट पर लगी शवों की कतार, लकड़ियों की भी कमी, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Updated: Apr 26, 2021, 10:02 AM IST

Photo courtesy: Instagram
Photo courtesy: Instagram

दिल्ली। कोरोना देश में किस कदर कहर बनकर टूटा है उसकी बानगी श्मशान घाटों पर देखी जा सकती है, जहां लोगों के अंतिम संस्कार के लिए लबीं कतारें लगाने की नौबत आ रही है। दिल्ली के सुभाष नगर श्मशान घाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दर्जनों शवों की लाइन लगी है, शव लेकर आए लोग अंतिम संस्कार के लिए घंटों से इंतजार करते नजर आ रहे हैं। श्मशान घाटों की ये तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं, इन्हें देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन के आंकड़ों में तो मौत के मजह चंद आंकड़े ही दिखाए जाते हैं। तो फिर सवाल उठता है कि ये लाशें आखिर आई कहां से, ये तस्वीरें चीख-चीख कर कह रही हैं कि आंकडों का कितना बड़ा खेल चल रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Humsamvet (@humsamvet)

श्मशान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए स्थान नहीं बचा है। एक साथ इतनी ज्यादा संख्या में शवों के आ जाने की वजह से कई जगहों पर लकड़ियों की कमी देखने को मिली।

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अस्पातलों में जगह नहीं है, लोग वेंटीलेटर, ऑक्सीजन और रेमडेसिवीर जैसी आवश्यक दवाओं के लिए कई गुना ज्यादा दाम चुकाने को तैयार हैं, फिर भी लोगों को ये उपलब्ध नहीं हो पा रही है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल कोरोना के नए 22,933 मरीज मिले हैं, 24 घंटे में 350 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है। एक्टिव मरीजों की संख्या 94,592 है।

 और पढ़ें: बढ़े दामों के बावजूद दिल्ली वालों को फ्री में वैक्सीन लगाएगी केजरीवाल सरकार, वैक्सीन के बढ़े दामों पर खड़े किए केजरीवाल ने सवाल

दिल्ली में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 10,27,715 हो गया है। वहीं  अबतक कुल मौतों की संख्या 14,248 है। फिर भी लोग कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करते, ना मास्क पहनते हैं, ना दो गज की दूरी का पालन करते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से आज के दौर की सच्चाई बयां हो रही है कि ना तो अस्पताल में और ना ही श्मशान में जगह बची है, ऐसे में बेहतर है कि लोग अपने घर में ही  रहें और खुद अपना और अपने अपनों का ख्याल रखें।