100 सरकारी कंपनियों को बेचने की तैयारी में केंद्र सरकार, पीएम मोदी ने बताया ये प्लान

सरकारी कंपनियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाएगी सरकार, पीएम मोदी बोले व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं, भविष्य में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी

Updated: Feb 25, 2021, 04:27 AM IST

Photo Courtesy: Livemint
Photo Courtesy: Livemint

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार 100 सरकारी कंपनियों को बेचने की तैयारी में है। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद एक वेबिनार के दौरान इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि हम 100 सरकारी कंपनियों को बेचकर 2.5 लाख करोड़ रुपए जुटाने का काम कर रहे हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को बेचे जाने को उचित सिद्ध करते हुए पीएम ने कहा है कि सरकार का काम व्यवसाय करना नहीं है।

पीएम मोदी बुधवार को 2021-22 के लिए निजीकरण और निवेश पर आयोजित एक वेबिनार में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'व्यवसाय करना सरकार का काम नहीं है। सरकार के पास कई ऐसी संपत्तियां हैं, जिसका पूर्ण रूप से उपयोग नहीं हुआ है या बेकार पड़ी हुई हैं। हमारे कार्यकाल में तेल, गैस, हवाईअड्डा, बंदरगाह, बिजली सहित विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक क्षेत्र की ऐसी 100 संपत्तियों को बेचने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे 2.5 लाख करोड़ रुपये आएंगे। भविष्य में भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी।'

प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि सरकारी कंपनियों को केवल इसलिए नहीं चलाया जाना चाहिए क्योंकि वह हमें विरासत में मिली है। उन्होंने कहा, 'बीमार सार्वजनिक उपक्रमों को वित्तीय समर्थन देते रहने से अर्थव्यवस्था पर बोझ पड़ता है। केंद्र सरकार मौद्रिकरण और आधुनिकीकरण पर ध्यान दे रही है। निजी क्षेत्र से दक्षता आती है और रोजगार भी मिलता है। निजीकरण, संपत्ति के मौद्रिकरण से जो पैसा आएगा उसे जनता पर खर्च किया जाएगा।' 

वेबिनार में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आगे कहा कि बजट 2021-22 में भारत को ऊंची वृद्धि की राह पर ले जाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा बनाई गई है। इन नीतियों को लागू करना समान रूप से ही महत्त्वपूर्ण है।' गौरतलब है कि बीते दिनों पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि सरकार ने विनिवेश के जरिए 1.75 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है। माना जा रहा है कि सरकार जुलाई-अगस्त तक एयर इंडिया और बीपीसीएल को लेकर विनिवेश प्लान पूरा करने की तैयारी कर रही है।