कैंसल हों CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, COVID-19 कहर के बीच प्रियंका गांधी ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को लिखा पत्र, बोलीं- परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना असंभव

Updated: Apr 11, 2021, 11:45 AM IST

Photo Courtesy: MoneyControl
Photo Courtesy: MoneyControl

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखा है। कांग्रेस नेता ने शिक्षा मंत्री से सीबीएसई बोर्ड के परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की है। देशभर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रियंका ने छात्रों और उनके अभिभावकों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। प्रियंका ने कहा है कि परीक्षा के दौरान भीड़भाड़ की वजह से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना असंभव होगा।

प्रियंका ने आज शिक्षा मंत्री को संबोधित इस पत्र को सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने इसके साथ लिखा कि, 'देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच छात्रों व उनके अभिवावकों ने CBSE परीक्षा 2021 को लेकर कुछ वाजिब चिंताएं जाहिर की हैं।' 

पत्र में प्रियंका ने लिखा है कि, 'देश में हर दिन कोरोना वायरस संक्रमण के एक लाख से अधिक केस सामने आ रहे हैं। लाखों परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों ने महामारी की दूसरी लहर के बीच परीक्षा केंद्रों पर भीड़भाड़ होने को लेकर डर और आशंका जताई है। इस जानलेवा वायरस के साये में परीक्षाओं का आयोजन कराने से अनावश्यक तनाव पैदा होगा। साथ ही परीक्षार्थियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता पर भी बुरा असर पड़ेगा।'

यह भी पढ़ें: कोरोना ने मचाया हाहाकार, एक दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा नए मामले, 839 संक्रमितों की मौत

कांग्रेस नेता ने आगे लिखा की, 'परीक्षा के दौरान इस घातक वायरस से छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना व्यावहारिक रूप असंभव है। यह जोखिम सिर्फ छात्रों के लिए नहीं है, बल्कि उनके शिक्षक, परिवार के सदस्य और परीक्षा लेने वाले स्टाफ की जान भी जोखिम में होगी। देश के सभी राज्य गाइडलाइंस जारी कर बड़ी संख्या में लोगों के सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा होने को लेकर प्रतिबंध लगा रहे हैं। ऐसे में हम बच्चों को परीक्षा देने के लिए मजबूर कर किस नैतिकता का परिचय दे रहे हैं।'

प्रियंका ने साफ तौर पर कहा कि छात्रों को परीक्षा देने को लेकर मजबूर करने के लिए सीबीएसई बोर्ड और केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा के दौरान यदि बड़ी संख्या में छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं तो केंद्र सरकार और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार से अपील की है कि मई के महीने में प्रस्तावित सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को लेकर पुनर्विचार किया जाए।

कांग्रेस महासचिव ने पत्र में लिखा है कि राजनीतिक दलों के नेता के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम छात्रों को सुरक्षा एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। प्रियंका ने उम्मीद जताई है कि केंद्र सरकार स्कूलों, छात्रों और अभिभावकों से बातचीत करेगी और परीक्षाओं को लेकर कोई सुरक्षित रास्ता निकालेगी।

यह भी पढ़ें: शिवराज सरकार के मुताबिक बीते तीन दिनों में केवल 4 लोग ही कोरोना से मरे, लेकिन राजधानी में 124 शवों की हुई अंत्येष्टि

बता दें कि सीबीएसई ने 2021 बोर्ड परीक्षा के नए कार्यक्रमों को जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से लेकर 15 जून के बीच आयोजित होंगे। उधर देश में हर दूसरे दिन कोरोना सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है। आज डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं और 800 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या भी 11 लाख से ज्यादा है।