दलित प्रेरणा स्थल से किसानों को हिरासत में लिए जाने पर भड़का आंदोलन, नोएडा पहुंच रहे राकेश टिकैत
नोएडा में कई किसानों को पुलिस ने बलपूर्वक धरने से हटाया, किसानों में भारी नाराजगी, कहा- ऐसे दबाव में नहीं होगी प्रशासन से कोई वार्ता।

नोएडा। नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। यहां से किसानों को जबरन हटाया जा रहा था। इसे लेकर आंदोलन और भड़क गया। जिसकी वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया है। वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि वह दो घंटे में नोएडा पहुंच रहे हैं।
नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल पर धरना दे रहे किसानों को सोमवार को पुलिस ने जबरन हटाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर ग्रेटर नोएडा की लुक्सर जेल भेज रही है। पांच बसों से किसानों को जेल लाया गया है।
किसान विभिन्न मांगों को लेकर यहां अपना धरना जारी रखे हुए थे। बीते सोमवार को महामाया फ्लाइओवर से किसान दिल्ली कूच के लिए निकले थे। जिन्हें पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल पर ही रोक दिया और दिल्ली नहीं जाने दिया। प्रदर्शन और हंगामे के बीच सभी किसान यहीं बैठ गए। जिन्हें अब हटाया जा रहा है।
यह भी पढे़ं: UP के किसानों का संसद कूच, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम, किसानों को रोकने जगह-जगह लगे बैरिकेड्स
नोएडा की सड़कों पर किसानों के उतरने से दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में जाम लग गया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट रही। सोमवार सुबह से ही नोएडा से लगी सभी सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई थी। इस दौरान बगैर जांच के वाहनों की आवाजाही मुमकिन नहीं थी। नतीजतन नोएडा लिंक रोड, डीएनडी, कालिंदी कुंज बॉर्डर जाम रहे। सड़कों पर फंसे वाहन चालकों का पसीना छूटा। सप्ताह के के पहले कार्य दिवस पर लोगों को दफ्तर पहुंचने में लेटलतीफी का सामना करना पड़ा।