LPG की बढ़ती कीमतों पर भड़के राहुल गांधी, बोले, कारोबार बंद करो, चूल्हा फूंको, जुमले खाओ
30 दिनों में चौथी बार बढ़े गैस सिलिंडर के दाम, आज फिर हुई 25 रुपए की बढ़ोतरी, सुरजेवाला बोले अच्छे दिन अब झूठे दिन बन गए हैं

नई दिल्ली। पिछले 30 दिनों के भीतर चौथी बार एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े हैं। सोमवार को गैर-सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। लगातार बढ़ते एलपीजी के दामों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा है कि मोदी सरकार ने अब देश की ये हालत कर दी है कि लोग अपने काम-धंधे बंद करके चूल्हा फूंकें और जुमले खाएं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए। जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प- व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूँको, जुमले खाओ!'
LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 1, 2021
जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प-
- व्यवसाय बंद कर दो
- चूल्हा फूँको
- जुमले खाओ!
अच्छे दिन अब झूठे दिन बन गए: सुरजेवाला
एलपीजी की बढ़ी कीमतों को लेकर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी का भाषण साझा कर उनकr पुराने बातों को याद दिलाया है। उन्होंने कहा है कि अच्छे दिन अब झूठे दिन बन गए। सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 'मा० मोदी जी, आपने 2013 में कहा था- जब आप वोट करने जाएँ तो घर में जो गैस सिलेंडर है, उसको नमस्कार करके जाइए...गैस जिस प्रकार से महँगा कर दिया है.. आपकी सरकार रसोई गैस सिलेंडर को 1 दिसंबर से लेकर अब तक 225 रुपये महँगा कर चुकी है। अच्छे दिन अब ‘झूठे दिन’ बन गए हैं।'
मा० मोदी जी,
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) March 1, 2021
आपने 2013 में कहा था- जब आप वोट करने जाएँ तो घर में जो गैस सिलेंडर है, उसको नमस्कार करके जाइए...गैस जिस प्रकार से महँगा कर दिया है..
आपकी सरकार रसोई गैस सिलेंडर को 1 दिसंबर से लेकर अब तक 225 रुपये महँगा कर चुकी है।
अच्छे दिन अब ‘झूठे दिन’ बन गए हैं।#LPGPriceHike pic.twitter.com/xaHj2k57a8
बता दें कि पिछले महीने यानी फरवरी में तीन बार गैस सिलिंडर के दाम बढ़ाए गए थे। आज की बढ़ोतरी को जोड़ लें तो पिछले करीब 30 दिन में प्रति सिलिंडर 125 रुपये दाम बढ़ाए जा चुके हैं। सबसे पहले 4 फरवरी को LPG सिलिंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाए गए, फिर 14 फरवरी को इसमें 50 रुपये का इजाफा किया गया। इसके बाद 25 फरवरी को यानी महज तीन दिन पहले ही एलपीजी सिलिंडर के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई। दिसंबर 2020 से अब तक रसोई गैस की कीमत कुल मिलाकर 225 रुपये बढ़ चुकी है।
यह भी पढ़ें: आज से 25 रुपये और बढ़े रसोई गैस के दाम, 3 दिन पहले ही हुई थी पिछली बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी पहले से आग लगी हुई है। देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमतों ने महंगाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए शतक लगा दिया है। रोजमर्रा के कामकाज के इस्तेमाल में आनेवाली सभी चीजों की लगातार बढ़ती कीमतों ने आमजनों का बुरा हाल कर रखा है। ऐसे में महंगाई कम करने के नाम पर केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार की चौतरफा किरकिरी हो रही है। सियासी दलों से लेकर आम नागरिकों तक ने महंगाई के खिलाफ सड़कों पर उतरना शुरू कर दिया है।