Rajasthan Board 10th Result 2020: 80.63 फीसदी विद्यार्थी पास

दसवीं बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने बाजी मारी, 81.04 प्रतिशत छात्राएं पास, छात्रों का परिणाम 78.99 प्रतिशत रहा

Updated: Jul 29, 2020, 07:31 AM IST

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार बोर्ड परिणाम जयपुर के शिक्षा संकुल स्थित कार्यालय से जारी किया गया। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने जयपुर स्थित शिक्षा संकुल में शाम चार बजे परिणाम जारी किया। दसवीं में छात्राओं ने बाजी मारी है। छात्रों का परिणाम 78.99 प्रतिशत और छात्राओं का 81.04 प्रतिशत रहा है। इस बार परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर रहा है। पिछले साल का रिजल्ट 79.85 प्रतिशत आया था।

दसवीं की परीक्षा के लिए ग्यारह लाख छियासी हजार परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेन करवाया था। जिनमें से 11 लाख 79 हजार 830 परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा परिणाम rajresults.nic.in पर देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि कक्षा 10वीं की शेष परीक्षाएं जून के अंत में आयोजित की गई थीं। कोरोना संकट के कारण 10वीं के समाजिक विज्ञान और गाणित दो पेपर की परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी थीं। राजस्थान बोर्ड ने इन्हें दोबारा कराने का फैसला लिया था।

इस साल राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट चार चरणों में जारी किया गया है। तीन चरणों मे 12वीं के अलग-अलग स्ट्रीम के रिजल्ट और चौथे चरण में अब दसवीं का रिजल्ट जारी किया गया। बता दें कि इससे पहले राजस्थान 12वीं कक्षा का साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी हो चुका है। साइंस का रिजल्ट 8 जुलाई को जबकि कॉमर्स का रिजस्ट 13 जुलाई को जारी किया गया था। साइंस का कुल रिजल्ट 91.96 फीसदी रहा था। जबकि कॉमर्स का कुल रिजल्ट 91.46 फीसदी रहा था।