Rajasthan Politics: जैसलमेर शिफ़्ट हुए कांग्रेस विधायक

Congress: 4 चार्टर प्लेन के जरिए विधायक पहुंचे जैसलमेर, सत्र शुरू होनेतक होटल में रुकेंगे एमएलए

Updated: Aug 01, 2020, 04:43 AM IST

जयपुर। राजस्थान में चल रही सियासी खींचतान के बीच कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट कर रही है। जयपुर के होटल फेयरमाउंट में मौजूद सभी विधायक 31 जुलाई को जैसलमेर के मैरियट होटल में शिफ्ट हो रहे हैं। विधायकों को शुक्रवार सुबह चेकआउट कराके चार चार्टर विमानों के जरिए जैसलमेर भेजा जा रहा है। एयपोर्ट पर भी इसके मद्देनजर सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है। विधायकों को घर से पंद्रह दिनों का सामान मंगवाने को भी कहा गया है।

मीडिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि आज भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। होटल फेयरमाउंट में सुबह विधायक दल की बैठक विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए पहले ही विधायकों को आईडी कार्ड तैयार रखने को कहा गया है। विधायकों को शिफ्ट करने के लिए चार्टर विमानों को लगाया गया है। इसके लिए विधायक दल की बैठक खत्म होते ही उन्हें बसों से एयरपोर्ट  और फिर जैसलमेर ले जाया जा रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि मंत्री अपना काम करने के लिए जयपुर में ही रहेंगे। बताया जा रहा है कि जैसलमेर में शिफ्टिंग को लेकर जिला पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

इसके पहले गुरुवार को हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों को 14 अगस्त तक होटल में ही रहने को कहा था। गहलोत ने कहा था कि लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए उन्हें होटल में रहना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा था कि आप जन्माष्टमी और रक्षाबंधन जैसे त्यौहार यहीं मनाएंगे और चाहें तो अपने परिवार वालों को भी बुला सकते हैं। लेकिन अब उन्हें शिफ्ट करने की बात सामने आ रही है।