राजनाथ सिंह ने संसद में शहीद अग्निवीरों को लेकर बोला झूठ, राहुल गांधी ने दिया सबूत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 1 जुलाई को लोकसभा में कहा था कि शहीद अग्निवीरों के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में मिलता है।
नई दिल्ली। शहीद अग्निवीरों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार घिर गई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि शहीद अग्निवीरों के परिवार को 1 करोड़ रुपए मुआवजे के रूप में मिलता है। हालांकि, राहुल गांधी अब सबूत के साथ सामने आए हैं और शहीद के परिजनों का वीडियो जारी किया है।
राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए लुधियाना के अग्निवीर अजय के परिवार को मुआवजा न मिलने की बात उठाई है। उन्होंने गुरुवार शाम को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि संसद में रक्षा मंत्री ने शिव जी की तस्वीर के सामने शहीद अग्निवीर के परिवार को सहायता मिलने के बारे में झूठ बोला।
वीडियो में राहुल ने कहा है कि शहीद अग्निवीर के पिता ने सच्चाई बताई है कि उन्हें मुआवजा नहीं मिला है। रक्षा मंत्री को संसद, देश, सेना और शहीद अग्निवीर के परिवार से माफी मांगनी चाहिए। राहुल ने जो वीडियो पोस्ट किया उसमें वे शहीद अजय के पिता से बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में अजय के पिता कहते हैं कि हमें कोई मदद नहीं मिली। सेंट्रल गवर्नमेंट से कुछ नहीं मिला। कहा गया था कि पैसे आएंगे। लेकिन कुछ नहीं मिला है।
राहुल गांधी ने वीडियो में शहीद के पिता का नया वीडियो क्लिप भी दिखाया है जिसमें वे कहते हैं, 'राजनाथ सिंह ने बयान दिया कि शहीद के परिवारों को 1 करोड़ रुपये मिल चुके हैं। हमें न ही कोई पैसा आया न ही इसे लेकर कोई जानकारी मिली है।'
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गांधी ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में भाग लेते हुए अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए थे। उन्होंने दावा किया था कि अग्निवीर को मोदी सरकार शहीद का दर्जा नहीं देती तथा उन्हें मुआवजा नहीं दिया जाता। इस पर रक्षा मंत्री सिंह ने गांधी पर सदन को गुमराह करने का आरोप लगाया था और कहा था कि शहीद अग्निवीर के परिवार को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है।