समंदर किनारे बिखरा सोना, ये चक्रवाती तूफ़ान का कमाल है

Gold On Sea Beaches: आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के समंदर किनारे बसे गांव के लोगों को निवार तूफान गुज़र जाने के बाद समुद्र तट पर मिला सोना, खज़ाने की तलाश में जमा हुई सैकड़ों की भीड़

Updated: Nov 29, 2020, 01:13 AM IST

Photo Courtesy: Hindustan Times
Photo Courtesy: Hindustan Times

हैदराबाद। चक्रवाती तूफान निवार सिर्फ़ बर्बादी ही लेकर नहीं आया, इसकी वजह से कुछ लोगों की क़िस्मत भी चमक गई। आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले के काकीनाडा में समंदर किनारे बसे एक गांव के लोगों को तूफ़ान के गुज़रने के बाद समुद्र तट पर सोने के छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग सोना खोजने के लिए समुद्र के किनारे पहुंच गए हैं।

सोने के टुकड़े मिलने की खबर जैसे ही फैली भारी बारिश और ठंड के मौसम में भी समुद्र किनारे सोना खोजने वालों की भीड़ लग गई। सबको यही उम्मीद नज़र आ रही है कि उन्हें भी सोने का टुकड़ा मिलेगा। समुद्र किनारे पहुँचे लोगों में ज़्यादातर लोग कोठापल्ली ब्लॉक के उपाडा और सुरदापेटा गांवों के हैं।

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ शुक्रवार की सुबह समुद्र के किनारे आए चार-पांच मछुआरों को रेत पर कुछ सुनहरे मोतियों जैसे सोने के टुकड़े मिले। कुछ ही समय में ये खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण सोने के मोतियों की तलाश में समुद्र तट पर पहुंच गए और खोजबीन में जुट गए। तमाम लोग समुद्र के किनारे पहुंचकर तूफान की वजह से जमी हुई रेत हटाते नज़र आए। कोई कपड़े से रेत छान रहा रहा था तो कोई मछली पकड़ने वाले जाल से रेत को छानकर सोना खोज रहा था। लेकिन इनमें से कुछ ही लोग इतने क़िस्मत वाले रहे जिन्हें सोने के टुकड़े मिले। लेकिन बाक़ी लोगों ने भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और सोने की तलाश में लगे हुए हैं।

यह पूछे जाने पर कि समुद्र किनारे सोने के टुकड़े कैसे पहुंचे, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पिछले महीने भारी बारिश के दौरान समंदर किनारे के कुछ घर और पुराने मंदिर बह गए थे। हो सकता है उन्हीं में कुछ में सोने के टुकड़े रहे होंगे जो तूफ़ान की वजह से किनारे पर आ गए।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आस-पास के इलाकों में तीर्थयात्रा करने वाले लोग पवित्र स्नान करने के दौरान समुद्र में कुछ छोटे सोने के टुकड़े छोड़ जाते हैं। हो सकता है चक्रवाती तूफान निवार ने इन्हीं छोटे टुकड़ों को किनारे तक पहुंचा दिया हो। उनका कहना है कि यह कोई समुद्री सोने का खजाना नहीं है। कुछ बेहद छोटे-छोटे टुकड़े मिले हैं, जिनका मूल्य ज़्यादा नहीं होगा। बहरहाल, क़ीमत कुछ भी हो, सोना तो सोना है। वो भी अगर मुफ़्त में रेत पर बिखरा हुआ मिल जाए तो उसे बटोरने का लालच छोड़ पाना लोगों के आसान नहीं है।