जम्मू कश्मीर में 8 दिन में दूसरा मुठभेड़, कैप्टन सहित सेना के चार जवान शहीद, एक पुलिसकर्मी की भी मौत

डेसा जंगल के धारी गोटे उरारबागी में आतंकवादियों की फायरिंग में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए। एक पुलिस कर्मी की भी मौत हो हुई।

Updated: Jul 16, 2024, 09:32 AM IST

जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार जवान शहीद हो गए। साथ ही एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई है। जम्मू-कश्मीर में बीते 8 दिनों में यह दूसरी बार है जब सेना के जवानों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार रात को करीब नौ बजे आतंकवादियों से सेना के जवानों का सामना हुआ था और इसके बाद भारी गोलीबारी हो गई थी। जवानों द्वारा अभी भी आतंकवादियों की तलाशी का अभियान जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई थी जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम को करीब 7 बजकर 45 मिनट पर देसा के जंगलों के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था।

इस गोलीबारी में सेना के एक अधिकारी समेत 4 जवान शहीद हो गए हैं। यह गोलीबारी 20 मिनट से अधिक वक्त तक चली थी। अधिकारियों के मुताबिक सोमवार रात में हुई मुठभेड़ के बाद सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया था और उनकी हालत बेहद गंभीर थी लेकिन मंगलवार सुबह वो शहीद हो गए।