महाराष्ट्र में शिवसेना नेता सुषमा अंधारे का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट ने कूदकर बचाई अपनी जान

सुषमा अंधारे को सभा में ले जानेवाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही यह क्रैश हो गया।

Updated: May 03, 2024, 02:50 PM IST

रायगढ़। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में बड़ा हादसा हुआ है। यहां शिवसेना (UBT) नेता सुषमा अंधारे को सभा में ले जानेवाला हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। गनीमत रही की सुषमा अंधारे के हेलीकॉप्टर में चढ़ने से पहले ही हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। 

जानकारी के अनुसार दोनों पायलट सुरक्षित हैं। वहीं हेलीकॉप्टर क्रैश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सुषमा अंधारे ने क्रैश वीडियो खुद पोस्ट किया है। कल उनकी महाड में सभा थी। रात होने की वजह से वो वहीं रुक गई थी। आज उन्हें दूसरे सभा स्थल पर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर आया था। इसी दौरान यह क्रैश हो गया।

हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट क्रैश से पहले हेलिकॉप्टर से कूदने में कामयाब रहे और बच गए। अंधारे द्वारा साझा की गई लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग के अनुसार, हेलिकॉप्टर एक अज्ञात स्थान पर लैंडिंग का प्रयास कर रहा था और अचानक लड़खड़ा गया। जिसके कारण उसने संतुलन खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि एक निजी हेलीकॉप्टर जो शिवसेना की नेता सुषमा अंधारे को लेने आया था, लैंडिंग के समय अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस और बचाव दल घटना की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। वहीं जिले के विभिन्न हिस्सों में अपनी निर्धारित चुनावी बैठकों के लिए सुषमा अंधारे एक कार में रवाना हुईं।