‘लूट की खुली छूट’ से कैसी आत्मनिर्भता?

‘महामारी के नाम पर अमीरों के एजेंडे का लागू करना अमानवीय.’

Publish: May 17, 2020, 07:54 AM IST

10 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की विस्तृत जानकारी देने के क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लगातार चौथे दिन की गई घोषणाओं की सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने निंदा की है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन का प्रयोग और अधिक मुनाफे के लिए अमीरों, घरेलू और विदेशी पूंजी के एजेंडे को लागू करने में करना पूरी तरह से अमानवीय है. राष्ट्रीय संसाधनों की लूट हमें आत्मनिर्भर नहीं बनाती.

 

वहीं वित्त मंत्री ने ऑटोमैटिक रूट के तहत रक्षा उत्पादन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा 49 प्रतिशत से बढ़ाकर 74 प्रतिशत कर दी. सीताराम येचुरी ने इस कदम की भी आलोचना की.

 

उन्होंने कहा, “भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा विदेश की निजी कंपनियों के हवाले नहीं छोड़ी जा सकती. रक्षा उत्पादन में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को बढ़ाना भारत के रणनीतिक हितों के खिलाफ जाता है. यह आत्मनिर्भरता कैसै है?”