कम्युनिस्ट नेता सीताराम येचुरी के बेटे की कोरोना से मौत, येचुरी ने खुद ट्वीट कर दिया शोक संदेश

येचुरी ने अपने बेटे के इलाज में हमेशा तत्पर रहने वाले तमाम डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित तमाम उन लोगों का धन्यवाद दिया, जो इस कठिन में उनके साथ खड़े रहे

Updated: Apr 22, 2021, 11:53 AM IST

Photo Courtesy: ABP News
Photo Courtesy: ABP News

नई दिल्ली। सीपीआई (मार्क्सवादी) पार्टी के नेता सीताराम येचुरी के बेटे की कोरोना से मौत हो गई है। सीताराम येचुरी के बड़े बेटे की मौत हुई है। कम्यूनिस्ट नेता ने बेटे की मौत के बाद खुद अपने ट्विटर हैंडल पर शोक संदेश साझा किया है। 

सीताराम येचुरी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा, 'मुझे यह सूचना देते समय असीम पीड़ा हो रही है कि मेरे बड़े बेटे आशीष की आज सुबह कोरोना से मौत हो गई है। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने हमें आशीष के ठीक होने की उम्मीद दी और उसका इलाज किया। उन सभी डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स सहित तमाम लोगों का धन्यवाद जो इस विकट परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे। 

आशीष येचुरी महज़ 35 वर्ष के थे। उन्हें दो हफ्ते पहले कोरोना का संक्रमण हुआ था। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सीताराम येचुरी के परिवार में उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हैं।