कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन चुनी गईं सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पेश किया था प्रस्ताव

सोनिया गांधी को एक बार फिर से सर्वसम्मति के साथ कांग्रेस संसदीय दल (CPP) का प्रमुख चुना गया। शनिवार को हुई संसदीय दल की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रस्ताव पेश किया था।

Updated: Jun 08, 2024, 08:35 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों ने कांग्रेस पार्टी के अंदर नई जान फूंक दी है। पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने है। कांग्रेस की ओर से लगातार बैठकें की जा रही हैं। इस बीच सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के अध्यक्ष के रूप में फिर से चुन लिया गया है। 

शनिवार (08 जून) शाम को लोकसभा और राज्यसभा दोनों के पार्टी सांसदों की बैठक में उन्हें फिर से नेता चुना गया। कांग्रेस अध्यश्र मल्लिकार्जुन खरगे ने सोनिया गांधी को संसदीय दल के प्रमुख के तौर पर चुनने का प्रस्ताव रखा। इस पर सभी सांसदों ने सर्वसम्मति से मुहर लगा दी। इससे पहले कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ कि लोकसभा में विपक्ष का नेता राहुल गांधी को बनाया जाए।

जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं तो कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें विपक्ष के नेता का पद संभालना ही होगा। आखिरकार, लोग उन्हें वहां चाहते हैं। I.N.D.I.A टीम और कांग्रेस के लोग भी उन्हें वहां चाहते हैं।