स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने की राहुल गांधी से मुलाकात, विधानसभा चुनाव लडने की अटकलें
पहलवान विनेश और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं।
नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। किसान आंदोलन और पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न की घटनाओं ने राज्य में भाजपा को काफी डैमेज दिया है। इसका फायदा कांग्रेस को मिलता दिख रहा है। इसी बीच स्टार रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की है।
पहलवान विनेश और बजरंग पूनिया की राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर सामने आई है, जिसके बाद अटकलों का बाजार गर्म है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। साथ ही बजरंग पुनिया के चुनाव लड़ने के भी कयास हैं।
पेरिस ओलंपिक में वजन बढ़ने के कारण विनेश फोगाट पदक से चूक गई थीं। जब वे भारत लाैटीं थीं तो हरियाणा कांग्रेस के नेता दीपेंद्र हुड्डा एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने पहुंचे थे। तभी से उनके राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। फोगाट हाल ही में शंभू बॉर्डर पहुंचीं थीं और प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपना समर्थन दिया था। राज्यभर में खाप पंचायतों के द्वारा उनका स्वागत भी किया जा रहा है।
इससे पहले 27 अगस्त 2024 को हरियाणा के जींद में एक कार्यक्रम में विनेश फोगाट ने राजनीति में आने को लेकर कहा था कि वह इसे लेकर दबाव में हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने बुजुर्गों से इस बारे में सलाह-मशविरा करेंगी। विनेश ने कहा था कि जब उनका मन स्थिर और साफ होगा तब वह सोचेंगी कि आगे क्या करना है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी दोनों पहलवानों को टिकट का ऑफर दे चुकी है। विनेश को 3 और बजरंग को 2 सीटों के ऑप्शन दिए गए हैं। हालांकि, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने मंगलवार को कहा था कि चुनाव लड़ने का फैसला विनेश फोगाट का होगा। इसे लेकर बुधवार को स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।