Sushant Singh Rajpoot Case: बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा जांच में बाधा ना डाले मीडिया
Bombay HC: सुशांत सिंह मामले में मीडिया द्वारा सनसनीखेज रिपोर्टिंग के आरोपों के बीच आया आदेश, हाई कोर्ट ने कहा संयम बरते मीडिया

मुंबई। बाम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि वह उम्मीद करता है कि मीडिया संगठन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जांच के बारे में कोई भी विवरण प्रकाशित या रिपोर्टिंग करते समय संयम बरतेंगे। जस्टिस एए सैयद और जस्टिस एसपी तावड़े की एक खंडपीठ ने कहा कि मीडिया को इस तरह से रिपोर्ट करनी चाहिए कि यह जांच में बाधा ना बने। कोर्ट उन दो याचिकाओं की सुनवाई कर रही थी, जिनमें दावा किया गया है राजपूत की मौत मामले में ‘‘मीडिया ट्रायल’’ चल रहा है और इसे रोके जाने का अनुरोध किया गया है।
इनमें एक याचिका मुंबई पुलिस के खिलाफ ‘‘अनुचित, दुर्भावनापूर्ण और झूठे मीडिया अभियान’’ चलाये जाने के खिलाफ आठ पूर्व आईपीएस अधिकारियों ने दायर की है। याचिकाकर्ताओं में पूर्व पुलिस महानिदेशक एमएन सिंह, पीएस पसरीचा, के सुब्रमण्यम, डी शिवानंदन, संजीव दयाल और सतीश माथुर, पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पी रघुवंशी और मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त डी एन जाधव शामिल हैं।
एक अन्य याचिका फिल्म निर्माता नीलेश नवलखा और दो अन्य ने दायर की है, जिन्होंने मामले में सनसनीखेज रिपोर्टिंग नहीं करने के लिए मीडिया संगठनों को निर्देश दिए जाने का अनुरोध किया है।
Click: Shushant Singh Case: रिया चक्रवर्ती ने कहा मीडिया ट्रायल से बचाओ
अदालत ने कहा, ‘‘हम आग्रह और उम्मीद करते हैं कि मीडिया संगठन राजपूत की मौत के मामले में जांच के बारे में कोई भी विवरण प्रकाशित या रिपोर्टिंग करते समय संयम बरतेंगे और मीडिया को इस तरह से रिपोर्ट करनी चाहिए कि यह जांच में बाधा ना बने।’’
पीठ ने कहा कि मामले में आगे की सुनवाई से पहले वह यह देखना चाहेगी कि केंद्र सरकार और मामले की जांच कर रही सीबाआई का इन याचिकाओं के जवाब में क्या कहना है। हाई कोर्ट ने याचिकाओं की अगली सुनवाई की तारीख 10 सितंबर तय की है। 34 वर्षीय राजपूत 14 जून को बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में फांसी के फंदे पर लटके मिले थे।