निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं, नैतिक ज़िम्मेदारी लें और इस्तीफ़ा दें: जयराम रमेश

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है। रुझानों में एनडीए और इंडिया में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है।

Updated: Jun 04, 2024, 01:51 PM IST

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के नतीजे आने जारी हैं। बीजेपी को भारी नुकसान पहुंचा है। अपने दम पर बीजेपी सिर्फ 241 सीटों पर ही आगे चल रही है। बीजेपी फिलहाल बहुमत से काफी दूर है। ऐसे में सवाल यह है कि क्या एनडीए में टूट होगी? क्या एनडीए की पार्टियां बीजेपी गठबंधन को छोड़ेंगी। इसी बीच अब कांग्रेस ने पीएम मोदी से इस्तीफा मांगा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 'अपने आप को अभूतपूर्व होने का दिखावा करते थे। अब साबित हो गया है कि निवर्तमान प्रधानमंत्री भूतपूर्व होने वाले हैं। नैतिक ज़िम्मेदारी लें और इस्तीफ़ा दें। यही इस चुनाव का संदेश है।'

जयराम रमेश ने एक अन्य लिखा, 'मुरादाबाद में 3 दिसंबर 2016 को निवर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? नहीं नहीं, बताइए, क्या कर लेंगे? अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला उठाकर चल पड़ेंगे जी।' याद है आपको अपना यह बयान निवर्तमान प्रधानमंत्री जी? समय आ गया है। झोला लेकर हिमालय की ओर चल पड़िए।' 

बता दें कि इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट के अनुसार, दोपहर एक बजे तक भाजपा को 241, कांग्रेस 94, सपा 36, टीएमसी को 31, डीएमके को 21, टीडीपी को 16, जेडीयू को 15, शिवसेना यूटीबी को 9, एनसीपी शरद पवार को 7, राजद को 4 और लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को 5, शिवसेना शिंदे को 7 सीटें मिलती दिख रही हैं।