जहां मुनव्वर का शो होगा वहां आग लगा देंगे, बीजेपी विधायक ने तेलंगाना सरकार को दी धमकी

भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने कहा कि अगर उनको हैदराबाद में एक शो के लिए बुलाया जाता है तो जहां भी कार्यक्रम होगा, हम उसकी पिटाई करेंगे और आयोजन स्थल पर आग लगा देंगे

Updated: Aug 12, 2022, 02:40 PM IST

हैदराबाद। बीजेपी की तेलंगाना इकाई ने गुरुवार को चेतावनी दी कि अगर राज्य सरकार स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हैदराबाद में 20 अगस्त को एक शो करने की अनुमति देती है, तो इसके गंभीर नतीजे होंगे। गोशामहाल निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘उनको देखने दें कि अगर उन्हें हैदराबाद में एक शो के लिए बुलाया जाता है तो क्या होगा। जहां भी कार्यक्रम होगा, हम उसकी पिटाई करेंगे। जो कोई भी आयोजन स्थल होगा, हम वहां आग लगा देंगे।'

रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा विधायक ने कहा, ‘पहले भी फारूकी ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया था, जिससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची थी। अगर वह तेलंगाना आता है तो हम अपने भगवान राम को गाली देने के लिए उन्हें निश्चित रूप से सबक सिखाएंगे। यह एक चुनौती है।' बता दें कि कॉमेडियन फारूकी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर हैदराबाद में एक शो करने की जानकारी शेयर की थी। 

यह भी पढ़ें: जॉनसन एंड जॉनसन दुनियाभर में बंद करेगी बेबी टेलकम पाउडर की बिक्री, कैंसर से जुड़े केस बढ़ने के बाद लिया फैसला

इसके बाद राज्य भाजपा अध्यक्ष बंडी संजय ने फारूकी के शो को रोकने के लिए युवाओं से अपील की। जबकि विधायक राजा सिंह ने पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी को शो की अनुमति नहीं देने के लिए लिखा है। इससे पहले फारूकी इस साल 9 जनवरी को हैदराबाद में अपना शो ‘धंधो’ करने वाले थे। लेकिन कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। उस समय भी तेलंगाना बीजेपी ने घोषणा की थी कि वह ‘किसी भी कीमत पर’ फारूकी का शो नहीं होने देगी।

दिसंबर में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री केटी रामाराव ने फारूकी और कुणाल कामरा जैसे स्टैंड-अप कॉमेडियन का हैदराबाद में शो करने के लिए स्वागत किया था। केटीआर ने कहा था, ‘हैदराबाद वास्तव में महानगर है और स्टैंड-अप कॉमेडियन को एक खुला आमंत्रण देता है। हम मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा के शो सिर्फ इसलिए रद्द नहीं करेंगे क्योंकि हम उनके साथ राजनीतिक रूप से जुड़े नहीं हैं।' 

बता दें कि दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद नवंबर में बेंगलुरु में फारूकी का शो रद्द कर दिया गया था। फारूकी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया था। गुजरात, गुरुग्राम, छत्तीसगढ़ और गोवा में भी उनके शो रद्द कर दिए गए थे।