Jammu Kashmir : BJP नेता की हत्या दस पुलिसकर्मी गिरफ्तार

आठ जुलाई की रात आतंकवादियों ने की थी बीजेपी जिलाध्‍यक्ष, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या

Publish: Jul 10, 2020, 12:39 AM IST

श्रीनगर। उत्तर कश्मीर के बांदीपुरा में आठ जुलाई की रात को आतंकवादियों ने एक बीजेपी नेता, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने नेता की सुरक्षा में कथित लापरवाही के मामले में दस पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया कि आतंकवादियों ने बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष वसीम अहमद बारी की दुकान के बाहर रात करीब नौ बजे उन्हें गोली मार दी जिसमें उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि आतंकियों ने साइलेंसर लगी रिवॉल्वर से गोली मारी और जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया वो जगह मुख्य थाने से महज 10 मीटर दूर है। इन पुलिसकर्मियों को बीजेपी नेता की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी। 

बीजेपी नेता की हत्या के बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने अपना दुख व्यक्त किया और इस आतंकी घटना की निंदा की। केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे इस घटना की जानकारी ली और वसीम अहमद के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि वसीम का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

पूर्ववर्ती राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और बांदीपुरा के पूर्व विधायक उस्मान मजीद ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया। की। जम्मू कश्मीर के उपराज्ययपाल, कांग्रेस और पीडीपी ने भी घटना की कड़ी आलोचना की है।