काजू-बादाम खाकर खुशी से नाचने लगा चोर, CCTV में कैद हुई वारदात
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में बहजोई थाना क्षेत्र से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकान में चोरी करने घुसे चोर ने ऐसा कारनामा किया कि हर कोई चौंक गया।

संभल, उत्तर प्रदेश| संभल जिले में बहजोई थाना क्षेत्र से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकान में चोरी करने घुसे चोर ने ऐसा कारनामा किया कि हर कोई चौंक गया। दुकान में घुसते ही चोर का ध्यान कीमती सामानों पर गया, लेकिन जब उसने वहां रखे काजू, बादाम और अखरोट देखे तो वह अपनी योजना ही भूल गया। उसने पहले आराम से बैठकर पेट भरकर मेवे खाए और फिर खुशी के मारे नाचने लगा। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
दुकान मालिक हिमांशु वार्ष्णेय ने बताया कि यह घटना रात के समय की है, जब उनकी दुकान बंद थी। चोर नकाब पहनकर दुकान में घुसा और करीब डेढ़ घंटे तक वहां रहा। इस दौरान उसने पहले दुकान में रखे सामानों को खंगालने की कोशिश की, लेकिन फिर काजू-बादाम और अखरोट देखकर खुद को रोक नहीं पाया। उसने मेवे खाने के बाद खुशी-खुशी डांस करना शुरू कर दिया। चोर का यह अजीबो-गरीब अंदाज सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है।
हिमांशु वार्ष्णेय के अनुसार, चोर ने जाते-जाते करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सामान भी चोरी कर लिया। चोर का चेहरा नकाब की वजह से पहचान में नहीं आ रहा है, लेकिन उसकी हरकतों से ऐसा लग रहा है कि वह शायद पहली बार काजू-बादाम खा रहा था। दुकान मालिक ने इस घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई है।
यह भी पढे़ं: एक बार फिर 5 हजार करोड़ का ऋण लेगी मोहन सरकार, एक साल में 59 हजार करोड़ बढ़ा कर्ज का बोझ
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज को फोरेंसिक लैब भेजा गया है और आसपास के अन्य कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि चोर की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग चोर की हरकतों पर हैरानी के साथ-साथ मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं।