तारीख़ों के एलान के बाद चुनाव आयोग पर बरसीं ममता, कहा, मोदी-शाह के कहने पर बना कार्यक्रम

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा पर बोलीं ममता, आयोग ने नरेंद्र मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से किया तारीखों का एलान

Updated: Feb 26, 2021, 01:58 PM IST

Photo Courtesy: Aaj Tak
Photo Courtesy: Aaj Tak

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव कराने के चुनाव आयोग के एलान पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखे सवाल उठाए हैं। ममता ने चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के फौरन बात मीडिया से बात करते हुए चुनाव आयोग के इरादों को कटघरे में खड़ा कर दिया। चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुए   ममता बनर्जी ने कहा कि तारीखों का एलान बीजेपी की सहूलियत के हिसाब से किया गया है। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आखिर एक जिले में तीन-तीन चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रह हैं?

ममता बनर्जी ने कहा, ''चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे के हिसाब से तारीखों का एलान किया है। जो बीजेपी ने कहा, चुनाव आयोग ने वही किया। गृह मंत्री अपनी ताकत का दुरुपयोग कर रहे हैं। हम हर हालत में बीजेपी को हराएंगे। खेल जारी है, हम खेलेंगे और जीतेंगे भी।'' ममता ने कहा कि इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में खेल खेला जाएगा। लेकिन बीजेपी चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, बंगाल पर बंगाली ही राज करेगा। किसी बाहरी को राज नहीं करने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ''पीएम अपनी ताकत का दुरुपयोग न करें। इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं होगा। बीजेपी को बंगाल की जनता जवाब देगी। बीजेपी जनता को हिंदू मुस्लिम में बांट रही है।'' चुनाव आयोग को घेरते हुए ममता ने कहा, ''आखिर एक जिले में दो या तीन चरणों में चुनाव क्यों करवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग की मंशा क्या है।'' उन्होंने इस दौरान कहा कि चुनाव आयोग पश्चिम बंगाल को भी अपना समझे।

यह भी पढ़ें: 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, बंगाल में 8 चरणों में मतदान, 2 मई को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा का चुनाव 8 चरणों में कराने का एलान किया है। पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी। एक अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवें चरण, 22 अप्रैल को छठे चरण, 26 अप्रैल को सातवें चरण और 29 अप्रैल को आठवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। जबकि तमिलनाडु, पुदुच्चेरी और केरल में एक साथ 6 अप्रैल को एक ही चरण में मतदान संपन्न हो जाएगा। असम में तीन चरणों में चुनाव कराया जाएगा। सभी चार राज्यों के नतीजे 2 मई को एक साथ ही आएंगे।