45 मिनट तक ठप रहा WhatsApp, संदेश भेजने और रिसीव करने में यूजर्स को आई परेशानी
WhatsApp ठप होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई, WhatsApp के साथ-साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी पूरी तरह से ठप हो गए थे

नई दिल्ली। बीती रात इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पूरी तरह से ठप हो गया। सर्वर डाउन होने के कारण 45 मिनट तक WhatsApp यूज करने में सोशल मीडिया यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। WhatsApp के साथ साथ फेसबुक और इंस्टाग्राम भी ठप हो गए थे। भारत समेत दुनिया भर में सोशल मीडिया यूजर्स को इस दिक्कत का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात करीबन 11 बजे से यह समस्या शुरू हुई।
यह भी पढ़ें :व्हॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी पर लगे रोक, केंद्र सरकार की दिल्ली हाईकोर्ट से माँग
WhatsApp के डाउन होने के बाद यूजर्स को मेसेज भेंने और रिसीव करने में समस्या आ रही थी। WhatsApp पर भेजा जाने वाला मेसेज न तो सेंड हो पा रहा था और न ही मेसेज को यूजर्स रिसीव कर पा रहे थे। WhatsApp के डाउन होते ही ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई। WhatsAppdown और serverdown का हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।
Thanks for your patience, that was a long 45 minutes but we are back! #WhatsAppDown
— WhatsApp (@WhatsApp) March 19, 2021
WhatsApp के ठप होने की शिकायत यूजर्स ने कंपनी से की। लेकिन कंपनी की तरफ से शिकायत को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं है। अंत में WhatsApp के पुनः शुरू होने के बाद कंपनी ने इस बात की जानकारी दी। कंपनी ने अपने यूजर्स को धैर्य बनाए रखने के लिए शुक्रिया अदा किया। कंपनी ने कहा, ' आपके धैर्य के लिए धन्यवाद, 45 मिनट के लंबे अंतराल के बाद अब हम वापस गए हैं।'