Lockdown 4.0 स्टाइल स्टेटमेंट बने मास्क
Fashin creativity से मास्क हुए फैशनेबल, कई तरह के प्रयोग

कहते हैं हर मौसम के हिसाब से फैशन बदल जाता है। जैसा देश वैसा भेष भी हमारी परंपरा रही है। इस कोरोना काल में लोगों का रहन-सहन, खान पान आदि सब कुछ बदल गया है, तो ऐसे में फैशन कैसे पीछे रहता। कोरोना ने हमारी लाइफ में कई चेंजेस किए हैं। उनमें से सबसे जरूरी है मास्क पहनना, अब ये मास्क मेडिकल स्टोर से निकलकर डिजाइनर वेयर बनता जा रहा है। मास्क को डिजाइनर बनाने का काम बड़ी तेजी के साथ बढ़ रहा है। असमी दुल्हन का फोटो ट्वीट कर गीतिका दास कृष्णा ने क्रिएटिविटी के बारे में बताया है। इस दुल्हन ने सिल्क का हेण्डलूम मास्क पहना है।
An Assamese #bride during #Covid_19 with a chic and embellished silk handloom mask. #whatsappwonderbox
— Geetima Das Krishna (@GeetimaK) May 23, 2020
Loved it and could not stop myself from sharing it.
In Assam, brides wear white/off-white silk mekhela-sador woven with gold zari. pic.twitter.com/hkSduwaGgL
फैशन एक्सपर्ट्स ने इस मंदी के दौर में डिजाइनर मास्क बनाने का काम शुरू कर रोजगार का साधन बना लिया है। डिजाइनर मास्क की डिमांड हर दिन बढ़ रही है। और अब वो दिन दूर नहीं जब आप बाजार में अपनी पसंदीदा ड्रेस से साथ मैचिंग मास्क भी खरीदते नजर आएंगे इसके लिए फैशन डिजाइनर्स तैयारी भी कर रहे हैं।
डिजाइनर मास्क देगा फैशन भी सेफ्टी भी
जो लोग लेटेस्ट फैशन फॉलो करते हैं, वो डिजाइनर मास्क पहनने की तैयारी में हैं। फिर मौका वेडिंग का हो या इंगेजमेंट पार्टी का या फिर फ्रेंड्स के साथ हैंगआउट करना हो, हर मौके के हिसाब से डिजाइनर मास्क तैयार किए जा रहे हैं। कोरोना से बचना है तो मास्क सबसे जरूरी है, तो फैशन एक्सपर्ट्स ने इसमें बिजनेस की संभावनाएं तलाश ली हैं। अब स्टाइलिश मास्क मार्केट में आने को तैयार हैं। बच्चों के लिए फंकी और कार्टून प्रिंट वाले मास्क बनाने की तैयारी की जा रही है ,जो कंफर्टेबल हो और ब्यूटीफुल भी हों ।वहीं यंग गर्ल्स और वर्किंग लोगों के लिए स्टाइलिश मास्क भी रेडी हैं आपके स्टाइल को इनहेंस करें।
भोपाल के जाने माने पिहरवा बुटीक की संचालक प्रकृति जैन का कहना है कि यहां आरामदायक, थ्री लेयर डिजाइनर माक्स बना रही हैं।प्योर कॉटन, बाग प्रिंट, लिनेन, रियान कपड़ों के मास्क रेडी हैं। एकथ, कलमकारी के काम वाले मास्क भी उपलब्ध हैं। जिनमें कढ़ाई का काम किया जा रहा है। मास्क की कीमत 50 रुपए से लेकर 400 रुपए तक रखी गई हैं। ऑनडिमांड मास्क तैयार किए जा रहे हैं। यहां बेबी मास्क भी उपलब्ध हैं, जिनमें एक साल से दस साल तक के बच्चे आसानी से पहन सकते हैं। वहीं दूल्हा दुल्हन की ड्रेस की मैचिंग के मास्क ऑर्डर आने पर बनाए जाएंगे।
फैशन से भी नहीं होगा समझौता
एडोनिया फैशन स्टूडियो की संचालक अन्विता जैन का कहना है कि कोरोना के बाद मास्क हमारी लाइफ का एक जरूरी पार्ट बनता जा रहा है। अब लोगों को इसे वक्त और हर जगह पहनना होगा, मास्क हमारी सुरक्षा के लिए तो है लेकिन फैशन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
वस्त्रा बुटीक की संचालक प्रियंका बाथरे का कहना है कि वो फैशन को ट्रेडिशनल टच देते हुए तैयार करेंगी। उनके पास डिजाइनर मास्क की डिमांड आने लगी है। हर उम्र के लोगों के लिए मास्क लगाना जरूरी हो गया है। यंगस्टर्स स्टाइल से रहना पसंद करते हैं। अब लोग जान गए हैं कि कोरोना के साथ ही जीना सीखना होगा। डिजाइनर ड्रेस में मैच करते हुए स्टाइलिश मास्क को बना रही हैं। जिस फेब्रिक की ड्रेस होगी, उसी का पार्टी मास्क भी होगा। साथ में सैनिटाइजर स्टाइलिश कपड़े की पोटली बनाने का प्लान है। जिसे गर्ल्स अपने हैंड काउच की तरह यूज कर सकेंगी। वहीं ऐसे में बच्चों के लिए कार्टून छपे मास्क बनाने की तैयारी है। तो वहीं युवाओं के लिए अलग डिजाइनर मास्क हैं। महिलाओं और बुजर्गों के लिए अलग डिजाइन के मास्क तैयार किए जाएंगे हैं। प्योर कॉटन, सिल्क, रियोन, साटन, नाइलोन, पोलिस्टर जैस कपड़ों का उपयोग मास्क बनाने में होगा।
कुर्ती और सूट के साथ भी मास्क
गुरुग्राम की फैशन डिजाइनर श्रद्धा शुक्ला का कहना है कि शादियों का सीजन है, जिसके चलते दूल्हा-दुल्हन के लिए मैचिंग तैयार किए जा रहे हैं।कपड़ों से मैच करते मास्क, पार्टी वियर कुर्ती, सूट के साथ भी मास्क का ट्रेंड अब आ रहा है। कुर्ती, लहंगा, सूट और पार्टी के कपड़ों के साथ उसी कपड़े का मास्क तैयार किया जा रहा है। जिसे लगाने से लोगों का लुक भी खराब नहीं होगा। वह स्टाइलिश दिखने के साथ सेफ रहेंगे।