रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, त्योहारों में भोपाल, इटारसी समेत कई स्टेशनों पर मिलेगी स्पेशल ट्रेन

त्योहारों में रेल यात्री पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं।

Updated: Sep 29, 2024, 12:17 PM IST

भोपाल। दीवाली और छठ पूजा पर घर जाने के वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने देशभर में 10 हजार फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 2 दर्जन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी है, जिसका शेड्यूल अगले दो दिनों में जारी होने जा रहा है।

दशहरे से लेकर दीपावली और छठ पर्व तक भोपाल रेल मंडल से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें गुजरेंगी। इन ट्रेनों के चलने से करीब 10 हजार बर्थ यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में उपलब्ध हो जाएंगी। पिछले साल करीब 7500 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध हुई थीं। 

त्योहारों में रेल यात्री पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। यह सभी ट्रेनें देश के अलग अलग राज्यों के लिए मध्य प्रदेश के अनेक स्टेशनों से होते हुए जाएंगी। ट्रेनों की सही स्थिति जानने के लिए यात्री NTES ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं इस ऐप पर ट्रेन का पूरा शेड्यूल मौजूद है। 

05069 छपरा-पनवेल स्पेशल गाड़ी 30 नवंबर तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 1.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात 12:00 पर पनवेल पहुंचेगी। 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 11:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुंचेगी। यह ट्रेन बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर हॉल्ट लेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 01205 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक पुणे स्टेशन से 3.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात में 2 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। 01206 दानापुर- पुणे स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक दानापुर स्टेशन से 5.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6.15 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड़, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

01143 डेली स्पेशल ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 10.30 बजे एलटीटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 6.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। 01144 डेली स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबी से 12 नवंबर तक प्रतिदिन रात 10.30 बजे दानापुर से प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4.50 बजे एलटीटी पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा पर हॉल्ट लेगी।