Coronavirus effect : सरकारी संस्‍थानों में छंटनी शुरू

भोज विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षकों और इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय में कर्मचारियों की छँटनी शुरू

Publish: Jun 07, 2020, 03:13 AM IST

कोरोना संक्रमण के कारण छाई आर्थिक तंगी का असर सरकार के अनुदान से चलने वाले संस्‍थानों पर भी दिखाई देने लगा है। केंद्र के अनुदान से संचालित होने वाले भोपाल स्थित विख्‍यात इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय मानव संग्रहालय ने कर्मचारियों की छुट्टी कर दी है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल स्थित  मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्याल ने भी संस्थान में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को निकाल दिया है।

इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय ने कुल 33 कर्मचारियों को संग्रहालय की वित्तीय स्थिति खराब होने का हवाला दे कर निकाल दिया है। कर्मचारियों की छुट्टी करने वाले आदेश में कहा गया है कि संग्रहालय के अनुदान की खराब वित्तीय स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों की कटौती का निर्णय लिया गया है।

दरअसल राजधानी भोपाल स्थित इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय एक मानव विज्ञान संग्रहालय है। संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले इस संग्रहालय का उद्देश्य भारत के विशेष संदर्भ में मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को प्रदर्शित करना है। इसका संचालन दर्शकों के प्रवेश शुल्‍क से नहीं बल्कि केंद्र से मिलने वाले अनुदान से होता है। सूत्रों के अनुसार संग्रहालय कुछ सालों से बजट कटौती झेल रहा है।

भोज विश्वविद्याल ने भी अतिथि शिक्षकों को हटाया

इंदिरा गांधी मानव संग्रहालय ने कर्मचारियों की नौकरी से तो निकला ही है। इसके साथ ही राजधानी भोपाल स्थित  मध्य प्रदेश भोज विश्वविद्याल ने भी संस्थान में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को निकाल दिया है। भोज विश्वविद्यालय के कुलसचिव के आदेशानुसार जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि 2019 - 20 शैक्षणिक सत्र की समाप्ति पर अतिथि शिक्षकों को उनकी सेवा से मुक्त किया जाता है।

कांग्रेस ने सरकार पर किया पलटवार

सरकारी कर्मचारियों को निकाले जाने को लेकर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्‍यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश की नई नवेली सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के बेरोज़गारी के मामले में फिर से पहले नंबर पर पहुंचने की आशंका जताई है।