Bhopal : एक दिन में बारिश का 10 साल का रिकॉर्ड टूटा

मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी मध्यप्रदेश में शाम को होने वाली बारिश का दौर अगले 2-3 दिन जारी रहने की उम्मीद है।

Publish: Jun 20, 2020, 05:19 AM IST

भोपाल में गुरुवार को भी जमकर बारिश हुई। 126.2 मिमी बारिश के  साथ पिछले 10 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा पानी गिरने का रिकॉर्ड भी बन गया है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे का कहना है कि इससे पहले साल 2013 में 26 जून को 115.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। उन्होंने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश में शाम को होने वाली बारिश का दौर अगले 2-3 दिन जारी रहने की उम्मीद है।

आज भी भोपाल, होशंगाबाद,जबलपुर,रीवा, शहडोल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में गरज चमक के साथ बाऱिश की चेतावनी जारी की गई है। 19 जून को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने जा रहा है। इसके आगे बढ़ने के बाद मॉनसून की सक्रियता राजधानी सहित पूरे प्रदेश में बढ़ेगी। 

कई इलाकों में भरा बारिश का पानी

भोपाल में लगातार दूसरे दिन गुरुवार को शाम ढलने के बाद मूसलाधार बारिश हुई। तेज बरसात के कारण कई स्थानों की बिजली गुल हो गई और निचले इलाकों में पानी भर गया। पुराने भोपाल के ऐशबाग, टीला जमालपुरा में जलभराव हो गया। होशंगाबाद रोड स्थित मिसरोद थाने के भीतर भी पानी घुस गया। एमपी नगर स्थित ज्योति टॉकीज चौराहा, रचना नगर, सुभाष नगर अंडर ब्रिज और हबीबगंज अंडरब्रिज के साथ प्रशासन अकादमी के सामने पानी जमा होने से रास्ते जाम हो गए। लिंक रोड नबंर वन पर शिवाजी प्रतिमा के पास और तुलसी नगर व शिवाजी नगर क्षेत्र में भी मकानों के सामने पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।