VilasraoDeshmukh : पिता के बर्थ डे पर इमोशनल हुए रितेश देशमुख
अपने पिता के 75वें बर्थ डे पर रितेश इमोशनल होते नजर आए। उन्होंने ट्विटर एकाउंट पर एक emotional वीडियो शेयर किया है।

बॉलीवुड के जानेमाने एक्टर रितेश देशमुख सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं। अपने पिता के 75वें बर्थ डे पर रितेश इमोशनल होते नजर आए। उन्होंने ट्विटर एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जो वायरल हो रहा है। उनके पिता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख का 26 मई को जन्मदिन होता है। वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्हीं को बर्थडे विश करने के लिए रितेश ने बहुत इमोशनल वीडियो अपलोड किया है।
Happy Birthday PAPPA, Miss You everyday. #VilasraoDeshmukh75 pic.twitter.com/P7zY1rOESi
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 26, 2020
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि हैंगर पर विलासराव देशमुख के कपड़े टंगे हैं। पीछे ‘अग्निपथ’ फिल्म का गाना ‘अभी मुझ में कहीं बाकी थोड़ी सी है ज़िंदगी…’ बज रहा है। रीतेश हैंगर पर टंगे कुर्ते-जैकेट के पास जाते हैं और उसमें हाथ डालकर खुद के कंधे और सिर पर ऐसे हाथ फेर रहे हैं, जैसे उनके पिता ही उन्हें दुलार रहे हैं। रीतेश की उनके पिता के साथ काफी इमोशनल बॉन्डिग थी ।इसलिए वे इस वीडियो को शूट करते हुए बेहद इमोशनल नजर आए। वीडियो के आखिर में रीतेश ने पापा को विश करते हुए उन्हें याद करने का संदेश लिखा है। रीतेश देशमुख ने अपने पिता विलासराव देशमुख के जन्मदिन पर उन्हें याद करते हुए ऐसा वीडियो बनाया है जो हर किसी को इमोशनल कर रहा है ।