आदिवासी लोककला, संस्कृति का महापर्व भगोरिया

भगोरिया उत्सव में विवाह योग्य युवक, युवतियां अपने लिए जीवन साथी चुनते हैं, महाशिवरात्रि से होली तक मध्य प्रदेश में भगोरिया उत्सव की धूम रहेगी

Updated: Mar 11, 2021, 06:50 AM IST

Previous
भगोरिया उत्सव देता है रोमांचकारी अहसास  
5 / 5

5. भगोरिया उत्सव देता है रोमांचकारी अहसास  

भगोरिया उत्सव के दौरान आदिवासी युवक-युवतियों को जीवनसाथी चुनने की पूरी आज़ादी होती है। इसे जीवन और प्रेम का उत्सव कहा जाता है, जिसमें संगीत, नृत्य और रंगों की बहार होती है। प्रदेश के आदिवासी इलाकों में इन मेलों में हजारों युवक-युवतियां सज-संवरकर शिरकत करते हैं और अपनी जिंदगी में प्यार का रंग भरते हैं।