नर्मदा संरक्षण पर भोपाल में हुआ मंथन, जागरूकता के प्रसार का लिया गया संकल्प
प्रकृति से खिलवाड़ न होने देने का लें संकल्प: दिग्विजय सिंह
6. प्रकृति से नहीं होने देंगे खिलवाड़
नर्मदा संरक्षण न्यास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में नर्मदा भक्त पहुंचे। पर्यावरणविदों के संबोधन के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से प्रकृति से हो रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए संकल्प लेने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने नर्मदा संरक्षण न्यास के द्वारा भविष्य में नर्मदा जी के संरक्षण हेतु जागुरकता अभियान चलाने का भी संकल्प लिया।