PM मोदी 14 अप्रैल को करेंगे प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन, सभी प्रधानमंत्रियों का दिखेगा योगदान
तीन मूर्ति भवन में नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय से सटी 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर बने इस संग्रहालय में पूर्व प्रधानमंत्रियों से संबंधित संग्रह होंगे। यहां देश के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की दुर्लभ तस्वीरें, भाषण, वीडियो क्लिप, समाचार पत्र, साक्षात्कार और मूल लेखन प्रदर्शित किए जाएंगे।
5. PM's के व्यक्तिगत सामानों को किया गया है इकट्ठा
इस संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की कलाकृतियां, उनके व्यक्तिगत सामान, तस्वीरें और चिठ्ठियां आदि शामिल हैं। यह सब दफ्तर से, संस्थाओं से और पूर्व प्रधानमंत्रियों के परिजनों से एकत्रित किया गया है। इन सभी सामानों को डिजिटल डिस्पले के तहत दिखाया जाएगा।