MP Politics: By Elections की तैयारियों में जुटी बीजेपी

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने शुक्रवार को प्रदेश के 13 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की

Publish: Jun 13, 2020, 09:07 AM IST

मध्‍य प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव साधारण चुनाव नहीं है। ये कुछ सीटों का चुनाव भी नहीं है। ये असाधारण और महत्वपूर्ण चुनाव है। प्रदेश को दुर्दशा से बचाने का चुनाव है। इसलिए आप सब को पूरी ताकत से इस चुनाव में जुटना है और हर सीट पर जीत हासिल करने की तैयारी करना है।

यह बात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुंए कही। प्रदेश के 13 विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि हमारी सरकार ने संसाधनों की कमी के बावजूद रात-दिन मेहनत करके कोरोना को नियंत्रित कर लिया है। हमारी सरकार ने कोरोना संकट में गरीबों की रोजीरोटी चलती रहे, इसके लिए उन्हें राशन बांटा। प्रवासी मजदूरों के लिए भी व्यवस्था की। हम ऐसे लोगों को भी राशन देंगे, जिनके पास राशन कॉर्ड नहीं है, किसी को भूखा नहीं सोने देंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आने वाले उपचुनाव सिर्फ 24 सीटों के उपचुनाव नहीं हैं, बल्कि ये प्रदेश का विकास के चुनाव हैं। प्रदेश को बचाने के लिए सभी प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का संकल्प लें।

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आने वाला उपचुनाव एक अलग अनुभव है। ये चुनाव कुछ सीटों का चुनाव नहीं है, बल्कि बड़े उद्देश्यों के लिए होने वाला चुनाव है। प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि उपचुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। आवास और कार्यालय की व्यवस्था से लेकर विभिन्न समितियों और टीमों के गठन का काम शुरू कर दें। ग्राम केंद्र और नगर केंद्र की टीमें भी गठित करें। आने वाले चुनावों की तैयारी इस मानसिकता से करें कि हमें 100 फीसदी जीत हासिल करना है।