छोटी की जगह बड़ी बुआ को बधाई दे कर फंसी इमरती देवी
इमरती देवी ने बधाई संदेश में यशोधरा राजे सिंधिया की जगह ज्योतिरादित्य सिंधिया की बड़ी बुआ वसुंधरा राजे की तस्वीर लगवा दी

अपने बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक इमरती देवी अब सिंधिया की बुआ के फोटो के कारण ट्रोल हो गईं। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन के पोस्टर पर सिंधिया की बड़ी बुआ यानि वसुंधरा राजे की तस्वीर लगवा दी। कांग्रेस ने तो कटाक्ष किया ही सोशल मीडिया पर भी इमरती देवी पर कमेंट किए गए।
कांग्रेस में रही हों या भाजपा में इमरती देवी की राजनीति ज्योतिरादित्य सिंधिया के इर्दगिर्द ही घूमती रही है। वे कई बार सार्वजनिक रूप से ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति भक्ति जता चुकी हैं। उन्होंने ही एक बार कहा था कि वे ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए कुएं में कूद सकती हैं। सिंधिया के प्रति अपनी इसी भक्ति को दिखाने के लिए कांग्रेस छोड़ ताजा ताजा भाजपा में गई इमरती देवी ने सिंधिया की बुआ भाजपा नेत्री यशोधरा राजे सिंधिया के जन्मदिन पर विज्ञापन जारी किया। मगर इस बधाई संदेश में उन्होंने सिंधिया की छोटी बुआ यशोधरा राजे की जगह बड़ी बुआ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का फोटो लगवा दिया।
इमरती देवी का यह गलत बधाई संदेश सोशल मीडिया वायरल हो रहा है। इस बधाई संदेश पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट किया कि जो मंत्री बनने पर शपथ का वाचन तक ठीक ढंग से नहीं कर पाये, 26 जनवरी पर मुख्यमंत्री के संदेश को नहीं पढ़ पाये और बीच में छोड़कर कहे कि कलेक्टर पढ़ेंगे वो एक बुआ की जगह दूसरी बुआ का फ़ोटो यदि लगा दे तो समझा जा सकता है? मंत्री नहीं बनाने पर कुएँ में कूदने की तैयारी....?”
जो मंत्री बनने पर शपथ का वाचन तक ठीक ढंग से नहीं कर पाये , 26 जनवरी पर मुख्यमंत्री के संदेश को नहीं पढ़ पाये और बीच में छोड़कर कहे कि कलेक्टर पढ़ेंगे वो एक बुआ की जगह दूसरी बुआ का फ़ोटो यदि लगा दे तो समझा जा सकता है ?
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 19, 2020
मंत्री नहीं बनाने पर कुएँ में कूदने की तैयारी....? pic.twitter.com/6rKGszUL7f
गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रहते हुए इमरती देवी 15 अगस्त पर अपना भाषण नहीं पढ़ पाई थीं। वे तब भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के कोटे से मंत्री बनी थी और अब भाजपा में भी सिंधिया के खेमे से ही मंत्री पद की दावेदारी कर रही है।