MP Assembly : रामेश्वर शर्मा होंगे नए प्रोटेम स्पीकर

MP Vidhan Sabha : प्रोटेम स्‍पीकर जगदीश देवड़ा को मंत्री बनाने के बाद रामेश्‍वर शर्मा को नई जिम्‍मेदारी

Publish: Jul 05, 2020, 03:54 AM IST

source: news x
source: news x

भोपाल के हुज़ूर से विधायक रामेश्वर शर्मा को बीजेपी ने विधानसभा का नया प्रोटेम स्पीकर बनाया है। गुरुवार को जगदीश देवड़ा के पद से इस्तीफा देने के बाद रामेश्वर शर्मा को विधानसभा का सामयिक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

राज्यपाल ने विशिष्ट शक्तियों का प्रयोग किया

मध्य प्रदेश की नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने संविधान के अनुच्छेद 180 ( 1) द्वारा राज्यपाल को प्राप्त शक्तियों का प्रयोग कर रामेश्वर शर्मा को नया प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। संविधान के अनुच्छेद 180 ( 1) के तहत विधानसभा में अध्यक्ष का पद यदि रिक्त हो तो उपाध्यक्ष को सदन का अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। लेकिन अगर सदन में उपाध्यक्ष का पद भी रिक्त हो तो राज्यपाल द्वारा विधानसभा के किसी सदस्य की अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति की जा सकती है। मध्य प्रदेश विधानसभा में अभी उपाध्यक्ष का पद भी रिक्त है। ऐसे में रामेश्वर शर्मा को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है।