Manipur : BJP सरकार संकट में, कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर

बीजेपी की सहयोगी NPP के चारों मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया, BJP के तीन विधायकों ने भी पार्टी की सदस्यता छोड़ी

Publish: Jun 18, 2020, 09:19 PM IST

Photo courtesy : twitter feed
Photo courtesy : twitter feed

मध्य प्रदेश, गुजरात के बाद अब मणिपुर में सियासी संकट पनप गया है। लेकिन इस दफा ख़तरे की घंटी बीजेपी के लिए बजी है। मणिपुर में बीजेपी के साथ सत्ता में साझेदार एनपीपी के चारों मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं बीजेपी के तीन विधायकों ने भी पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। ऐसे में मणिपुर में कांग्रेस की सत्ता पर काबिज़ होने की संभावना बढ़ गई है। मणिपुर की सत्ता से जल्द ही बीजेपी और मुख्यमंत्री बिरेन सिंह की विदाई हो सकती है।

मणिपुर के उप मुख्यमंत्री वाई जॉय कुमार सिंह समेत चार मंत्रियों ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वाले सभी मंत्री भाजपा की सरकार में सहयोगी दल एनपीपी के सदस्य हैं। उप मुख्यमंत्री के अलावा एन कायिसी, एल जयंत कुमार सिंह और लेतपाओ हाओकीप शामिल हैं। मणिपुर में भाजपा को समर्थन देने वाली तृणमूल कांग्रेस के विधायक टी रोबिंद्रो सिंह और स्वतंत्र विधायक शाहबुद्दीन ने भी सत्ताधारी दल बीजेपी से अपना समर्थन वापिस ले लिया है। बीजेपी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब उसके अपने तीन विधायकों ने ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बीजेपी छोड़ने वाले तीन विधायकों में एस सुभाषचंद्र सिंह, टीटी हाओकीप और सैम्युल जेंदई शामिल हैं। मणिपुर विधानसभा की ताज़ा स्थिति की बात की जाए तो तीन विधायकों के इस्तीफा देने के बाद सत्ताधारी दल बीजेपी के पास अब केवल 18 विधायक ही बच गए हैं।

कांग्रेस जल्द दावा पेश कर सकती है

बीजेपी के विधायकों का इस्तीफा और एनपीपी, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय विधायक के समर्थन वापसी के बाद मणिपुर में बीजेपी सरकार अब अल्पमत में आ गई है। मणिपुर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी ही सबसे बड़ा दल है। 60 विधायकों वाली विधानसभा में बीजेपी के पास अब सिर्फ 18 विधायक ही बच गए हैं। कांग्रेस के पास अकेले 25 विधायक हैं। ऐसे में मणिपुर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह जल्द ही राज्यपाल नज़मा हेपतुल्लाह के समक्ष राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।