Bhind : पूर्व जनपद अध्यक्ष संजू जाटव कांग्रेस में शामिल
Madhya Pradesh Assembly BY Poll : उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल संजू जाटव ने बीजेपी पर अनदेखी का आरोप लगाया

मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले एक और बीजेपी नेता ने कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष रहीं संजू जाटव ने बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। भिंड की पूर्व जनपद अध्यक्ष रह चुकीं संजू जाटव ने भोपाल में पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान संजू जाटव के साथ स्वामी वैराग्य नंद गिरी महाराज और मिर्ची बाबा भी मौजूद थे।
बीजेपी पर लगाया अनदेखी का आरोप
कांग्रेस की सदस्यता लेते ही संजू जाटव ने बीजेपी पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कार्यक्रमों में तक बीजेपी की तरफ से उन्हें आमंत्रित नहीं किया जाता था । इस अनदेखी से नाराज होकर वे कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। संजू जाटव कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना चाहती है। और उपचुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की । इससे पहले पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ल बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।