Rahul Gandhi : देश आपसे सच सुनना चाहता है प्रधानमंत्री जी

राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री को बिना डरे सच बताना चाहिए, नहीं तो इससे चीन को फायदा होगा

Publish: Jun 27, 2020, 07:48 AM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को चीन के मसले पर बिना घबराए सच बोलने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने अलग अलग दावों का हवाला देकर प्रधानमंत्री से चीनी मसले पर सच बोलने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने अपने एक वीडियो संदेश के ज़रिए प्रधानमंत्री मोदी से देश की जनता को सीमा की सच्चाई से वाकिफ कराने के लिए कहा है। राहुल ने कहा है कि 'आप बिना घबराए, बिना डरे सच बोलें, देश आपके साथ खड़ा है।'

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने 19 जून को हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान यह कहा था कि 'न तो कोई हमारी सीमा में घुसा है और न ही हमारे सैनिक चीन की सीमा में घुसे हैं।' इसके बाद से ही प्रधानमंत्री से विपक्ष सवाल कर रहा है। हाल ही में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पूछा था कि 'जब कोई किसी की सीमा में घुसा ही नहीं तो हमारे सैनिक शहीद कैसे गए?'

 

चीन ने तीन जगह भारत की ज़मीन छीनी

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर सीमा की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप लगाते हुए अलग अलग दावों का हवाला देते हुए कहा है कि चीन ने एक नहीं तीन जगहों पर भारत की ज़मीन पर कब्ज़ा किया है। राहुल ने कहा है कि 'सेना के पूर्व अधिकारी, सैटेलाइट फोटो और यहां तक कि लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी ज़मीन पर कब्ज़ा किया है।'

प्रधानमंत्री के झूठ से चीन को फायदा होगा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री से देश को सीमा की वास्तविक स्थिति बताने के लिए कहा है। राहुल गांधी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री भारतीय ज़मीन पर चीनी कब्ज़े की बात न कबूल कर इस सच्चाई से घबरा कर मुंह फेरते रहेंगे, तो इसका फायदा चीन उठा ले जाएगा। राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के झूठ का फायदा चीन को होगा। इसलिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को सीमा की वास्तविक जानकारी बताने का अनुरोध किया है। संदेश के अंत में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी से सवाल पूछा है कि सैनिकों को बिना हथियार सीमा पर किसने भेजा? और क्यों भेजा?