Asia Cup 2020 : इस बार नहीं होगा एशिया कप 

भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 7 बार जीता है यह खिताब

Publish: Jul 10, 2020, 01:15 AM IST

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि इस दफा एशिया कप का आयोजन नहीं हो पाएगा। सौरव गांगुली के अनुसार यूएई में आयोजित होना वाला एशिया कप 2020 को रद्द कर दिया गया है। एशिया कप का आयोजन इसी साल के सितम्बर महीने में पाकिस्तान में होना था। जिसके आयोजन पर अब विराम लगा दिया गया है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए बताया कि एशिया कप को अब औपचारिक तौर पर रद्द कर दिय गया है। कोरोना महामरी के लगातार बढ़ते प्रभाव के कारण इस बार होने वाले एशिया कप पर रोक लगा दी गई है। हालांकि इसी साल के अंत में होने वाले टी 20 विश्व कप के ऊपर अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।

भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार एशिया कप जीता है

1984 में पहली बार एशिया कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। श्रीलंका  5 दफा और पाकिस्तान ने 2 दफा एशिया कप में  विजय रहा। तो वहीं भारतीय टीम ने सबसे ज़्यादा 7 दफा खिताब अपने नाम किया है। बांग्लादेश की टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।

टी 20 विश्व कप रद्द हुआ तो हो सकेगा आईपीएल

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि अगर अक्टूबर - नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला टी 20 विश्वकप  रद्द होता है। तो ऐसे में आईपीएल को आयोजित करने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही गांगुली ने यह भी कहा कि आईसीसी चाहता है कि टी 20 विश्व कप का आयोजन हो। ऐसे में अगर टी 20 विश्व कप का आयोजन होता है, तो दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी खेलनी है। ऐसे में आईपीएल के आयोजित होने की गुंजाइश न के बराबर ही रहेगी। गांगुली ने यह स्पष्ट करते हुए बताया कि आईपीएल का आयोजन भी तात्कालिक परिस्थितियों के मद्देनजर ही किया जाएगा।

न्यूजीलैंड में आईपीएल के आयोजन की खबर अफ़वाह 

बीसीसीआई चीफ गांगुली ने कहा कि अगर भारत में परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं तो आईपीएल के आयोजन की प्राथमिकता में भारत ही होगा। भारत में यदि कोरोना के मामले नहीं थमते तब ही किसी अन्य देश में इसके आयोजन पर विचार किया जाएगा। गांगुली ने श्रीलंका, दुबई और न्यूजीलैंड में आईपीएल का आयोजन कराए जाने की तमाम अटकलों को अफ़वाह करार दिया है। गांगुली ने कहा है कि इस बात को लेकर बीसीसीआई में अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है।