ICC Ranking: सीरीज हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 टी 20 टीम

Australia T 20: आईसीसी टी 20 रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर 1, टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया अव्वल, न्यूज़ीलैंड दूसरे और भारत तीसरे स्थान पर

Updated: Sep 10, 2020, 02:38 AM IST

Photo Courtesy : cricket.seelatest.com
Photo Courtesy : cricket.seelatest.com

नई दिल्ली। इस समय इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट जारी है। मंगलवार को तीन टी 20 मैचों वाली सीरीज़ के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया। और ऑस्ट्रलिया विश्व की नंबर 1 टी 20 टीम बाई रही। हालांकि सीरीज़ 2-1 से इंग्लैंड के नाम रही लेकिन नंबर एक का पायदान ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रहा।  

ऑस्ट्रेलिया के टी 20 में 275 रेटिंग हैं, जिसके बाद 271 रेटिंग के साथ इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है। भारतीय टीम तीसरे पायदान पर है। टी 20 में भारतीय टीम के पास 266 रेटिंग हैं।       

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में भी पहले पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया 116 रेटिंग के साथ अव्वल है तो वहीं न्यूज़ीलैंड 115 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। भारतीय टीम टेस्ट रैंकिंग में भी तीसरे स्थान पर है। टेस्ट में भारतीय टीम के पास 114 रेटिंग है। हालांकि वनडे की रैंकिंग में इंग्लैंड अव्वल है। इंग्लैंड के पास वनडे में 127 रेटिंग है। भारतीय टीम की स्थिति टेस्ट और टी 20 की तुलना में अच्छी है। भारतीय टीम वनडे में 119 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर है। विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया पांचवें नंबर पर है। न्यूज़ीलैंड और अफ्रीका क्रमशः तीसरे और चौथे पायदान पर हैं।