ड्वेन ब्रावो के टी 20 में 500 विकेट

Dwayne Bravo: टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कीर्तिमान रचने वाले ड्वेन ब्रावो दुनिया के पहले गेंदबाज, दूसरे स्थान पर श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा

Updated: Aug 28, 2020, 04:25 AM IST

कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी 20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया। यह उपलब्धि कैरेबियन प्रीमियर लीग 2020 में त्रिनबागो नाइटराइडर्स  की तरफ से खेलते हुये हासिल की। उन्होंने 500 वें विकेट के रूप में सेंट लुसिया जैक्स के रहकीम कॉर्नवॉल को आउट किया। टी 20 के इतिहास में 500 विकेट के कीर्तिमान तक पहुंचने वाले वे दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

त्रिनबागो नाइटराइडर्स के कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने यह उपलब्धि अपने 459वें मैच में हासिल की। उनके बाद दूसरे स्थान पर श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा हैं जिन्होंने 390 विकेट हासिल किये हैं। इसी मैदान पर महान कैरेबियाई गेंदबाज कोर्टनी वॉल्श ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए थे।500 टी 20 विकेट लेने पर ड्वेन ब्रावो ने कहा, 'यह एक महान यात्रा रही। यह रिकॉर्ड अपने देश में बनाना खास रहा। मेरे लिए खिताब हासिल करना स्पेशल रहा, क्योंकि हम सिर्फ हिस्सेदारी के लिए नहीं खेलते हैं। बल्लेबाजों के मददगार इस फॉर्मेट में भी हम अपना दबदबा बनाने के लिए खेलते हैं। मैं बहुत खुश हूं।'

36 साल के ड्वेन ब्रावो अभी तक 40 टेस्ट, 164 वनडे और 71 टी20 मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2200 रन बनाने के साथ ही 86 विकेट लिए हैं। वे इंटरनेशनल वनडे में 2968 रन बनाने के साथ ही 199 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में उन्होंने 1151 रन बनाए और 59 शिकार किए हैं।

वे 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की बर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। वे दुनिया भर में टी20 चैम्पियनशिप खेलते है जहां वे 20 अलग अलग टीम के साथ खेल चुकेहै। वे इंडियन प्रीमियर लीग, बीपीएल, बिगबैस लीग, पाकिस्तान सुपर लीग आदि में भी खेलते नजर आते हैं।