Cricket : इंग्लैंड टीम का सोशल डिस्टेंसिंग मैसेज

ICC ने ट्वीट किया इंग्लैंड के खिलाड़ियों का ए सोशल डिस्टेंसिंग टीम फोटो 

Publish: Jul 12, 2020, 04:29 AM IST

photo courtesy : ICC
photo courtesy : ICC

लम्बे समय के बाद मैदान पर क्रिकेट की वापसी हुई है। ऐसे समय में जब पूरा विश्व कोरोना के संक्रमण से जूझ रहा है, तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने क्रिकेट प्रेमियों और समाज को कोरोना माहमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से सोशल डिस्टेंसिंग का सन्देश दिया है। इंग्लैंड की पूरी टीम के खिलाडियों ने एक ही फ्रेम में दूर दूर खड़े रहकर तस्वीर खिंचाई है।जो कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति जागरूक रहने का आह्वान कर रही है। 

ए सोशल डिस्टेंसिंग टीम फोटो 
बुधवार को जब इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम के बीच श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का आगाज़ हुआ तब क्रिकेट की 117वें दिन मैदान पर वापसी हो रही थी। इससे पहले दर्शकों को क्रिकट मैचों की हाईलाइट्स देख कर ही संतोष करना पड़ रहा था।पूरे विश्व भर में फैले कोरोना वायरस के कारण तमाम गतिविधियों के साथ साथ क्रिकेट के खेल पर भी रोक लगी हुई थी। लेकिन इस विषम परिस्थिति में भी सॉउथेम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ की टीमें क्रिकेट खेल रही हैं। मैदान पर खेल जारी होने के साथ साथ खिलाड़ी लोगों को इस महामारी के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (icc) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तस्वीर साझा की है जिसमें खिलाड़ियों को मैदान में एक दुसरे खिलाड़ियों से दूरी पर खड़े होते देखा जा सकता है। ICC ने इस तस्वीर को 'ए सोशल डिस्टेंसिंग टीम फोटो' कैप्शन दिया है।