टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में हुआ फेरबदल, शार्दुल ठाकुर को मिली जगह

शार्दुल ठाकुर को अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किया गया है, अक्षर पटेल अब टीम के रिजर्व खिलाड़ी होंगे

Publish: Oct 13, 2021, 12:28 PM IST

नई दिल्ली। यूएई में होने वाले आगामी टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में बड़ा फेरबदल किया गया है। शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल को पंद्रह सदस्यीय टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

हालांकि अक्षर पटेल भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ी बने रहेंगे। अक्षर पटेल के अलावा टीम में दो अन्य रिजर्व खिलाड़ी हैं। श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर टीम में रिजर्व खिलाड़ी होंगे। 

आईपीएल में प्रदर्शन के मद्देनजर यह कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय टीम में अन्य बदलाव किए जा सकते हैं। ईशान किशन की जगह टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल किए जाने की चर्चा थी। इसके पीछे मुख्य वजह आईपीएल में ईशान किशन के खराब फॉर्म को माना जा रहा था। 

लेकिन हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले में ईशान किशन ने धुआंधार पारी खेल दी। जिस वजह से ईशान किशन भारतीय टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब हो गए। टी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सफर का आगाज 24 अक्टूबर को होगा। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तानी टीम से खेलना है।