ईशान किशन ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, सबसे तेज दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहराम मचाते हुए दोहरा शतक ठोक दिया है। वो भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं।

Updated: Dec 10, 2022, 10:22 AM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इशान किशन सबसे तेज 200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। उन्होंने 138 गेंदों पर वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक पूरा किया था। इस मैच में इशान किशन ने 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।

दोहरा शतक पूरा करने से पहले इशान किशन सबसे तेज 150 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था। उन्होंने 112 गेंदों में 150 रन पूरे किए थे। चट्टोग्राम में खेले जा रहे मुकाबले में इशान किशन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी खिलाड़ी बन गए। इस पहले बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था।

टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट दिया है। भारत ने तय 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। ईशान के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे।