Oldest Living Cricketer: 109 साल की हुईं दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग क्रिकेटर ऐलीन ऐश

ऐलीन ऐश के लिए आईसीसी ने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है

Updated: Oct 31, 2020, 01:59 PM IST

Photo Courtesy: Female Cricket
Photo Courtesy: Female Cricket

दुनिया की सबसे उम्रदराज क्रिकेटर ऐलीन ऐश ने आज अपनी ज़िन्दगी के 109 वर्ष पूरे कर लिए हैं। उनके जन्मदिन के अवसर पर आइसीसी ने दो साल पुराना एक वीडियो साझा किया है। जिसमें ऐलीन ने इंगलैंड क्रिकेट टीम की तत्कालीन कप्तान हीथर नाइट्स के साथ अपना वीडियो साझा किया है। वीडियो में ऐलीन इंग्लैंड की कप्तान को क्रिकेट से जुड़ी कहानियां सुनाने के साथ-साथ योग के गुर भी सिखा रही हैं।

 

ऐलीन ऐश का जन्म 30 अक्टूबर 1911 को लंदन के हाइबरी में हुआ था। ऐलीन ने 1937 में अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि ऐलीन अपने करियर में केवल 7 टेस्ट मैच ही खेल पाईं। उन्होंने इन मुकाबलों में कुल दस विकेट झटके। ऐलीन की योग में काफी दिलचस्पी है। वे पिछले 30 साल से योग कर रही हैं। ऐलीन ऐश को 2017 के वर्ल्ड कप फाइनल में लॉर्ड्स की बालकनी में घंटा बजाने के लिए भी आमंत्रित किया गया था। 2011 में मेरिलबोर्न क्रिकेट संघ ने उन्हें आजीवन सदस्यता दी थी। तब ऐलीन 100 साल तक जीवित रहने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी थीं। बता दें कि इस समय दक्षिण अफ्रीका के जॉन वाटकिंस एलीन के बाद दुनिया के सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर हैं। वाटकिंस अभी 97 वर्ष के हैं।