ये अटैक दुनिया के किसी भी कोने में 20 विकेट चटका सकती है, सेंचुरियन में ऐतिहासिक जीत पर सचिन ने की तारीफ
सचिन के साथ साथ टीम इंडिया की इस जीत पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने बधाई दी है, साथ ही टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की है

नई दिल्ली। सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत दर्ज कर टीम इंडिया ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली है। भारतीय टीम सेंचुरियन के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज बधाई दे रहे हैं और साथ ही टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
Superb bowling by an attack that can pick 20 wickets in a Test match anywhere in the world.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 30, 2021
Congratulations to #TeamIndia on a convincing victory!#SAvIND pic.twitter.com/2TGI41kH7B
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने जीत में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है। सचिन ने कहा है कि यह बॉलिंग अटैक दुनिया के किसी भी कोने में 20 विकेट चटकाने का माद्दा रखती है। सचिन ने जीत पर भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा कि दुनिया के किसी कोने में टेस्ट मैच में बीस विकेट चटकाने का माद्दा रखने वाली बॉलिंग अटैक द्वारा शानदार गेंदबाजी। भारतीय टीम को इस जीत के लिए ढेर सारी बधाई।
Wohoo Brisbane, Oval, Lord’s and now Centurion…Congratulations @imVkohli, Rahul Dravid and the entire contingent on becoming the first Asian nation to win at Centurion #BoxingDayTest #TeamIndia pic.twitter.com/k9zTHE1nWQ
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) December 30, 2021
वहीं पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भी इस जीत पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देते हुए कहा कि ब्रिसबेन, ओवल, लॉर्ड्स और अब सेंचुरियन। विराट कोहली और राहुल द्रविड़ के साथ साथ पूरी भारतीय टीम को सेंचुरियन फतेह करने वाली पहली एशियाई टीम बनने की बधाई।
Began the year with great resilience at Sydney , followed by an incredible win at the Gabba, the Lord's win was special and India end the year with a brilliant win at the Centurion. Has been a brilliant Test Match year for Team India. Congratulations on a wonderful win #INDvsSA pic.twitter.com/NdY18b1GHP
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) December 30, 2021
वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि यह साल टेस्ट मैचों के लिए लिहाज से भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छा रहा है। सिडनी में शानदार प्रदर्शन के बाद गाबा पर ऐतिहासिक जीत, लॉर्ड्स पर जीत बेहद खास थी और अब सेंचुरियन पर कमाल की जीत। इस शानदार जीत के लिए बधाई।