Corona के बीच आधा दर्जन जिलों में टिड्डी अटैक

फसलें चौपट, किसान परेशान, दिल्‍ली से आए दल ने किया केमिकल का छिटकाव, फायर बिग्रेड भी लगाई गई

Publish: May 22, 2020, 08:02 AM IST

राजस्थान से आए टिड्डी दल ने आगर, उज्जैन और शाजापुर जिले के खेतों में हमला कर दिया है। किसानों ने तालियां बजाकर उन्हें भगाने की कोशिश की यहाँ टिड्डी दल ने संतरे के पेड़ और सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचाया है। उज्जैन जिले के पान बिहार के पास रानाहेडा गांव में टिड्डी दल भगाने के लिए दिल्ली से टीम पहुंची थी।  दिल्ली से आई टीम ने सुबह फायर ब्रिगेड की मदद से दवाई का स्प्रे किया जिससे लाखों की तादाद में टिड्डियां पेड़ों पर चिपकी दिखाई दीं।

टिड्डी दल ने आगर जिले के नलखेड़ा कस्बे के कुदरा गांव में भी तबाही मचाई। वहीं इलाके के बड़ोद और उसके आसपास के 20 से ज्यादा गांव में खेतों में फसलों को नुकसान पहुंचाया। मंदसौर-नीमच में भी टिड्डी दल फसलों को बरबाद कर रहा है। कृषि विभाग का कहना है कि मरूस्थल में 9 टिड्डी दल और सक्रिय हो रहे हैं। शाजापुर, उज्जैन, आगर मालवा में घुसी टिड्डियों ने 1012 गाँवों में तबाही मचाई।इन पर नियंत्रण के लिए दिल्ली की टीम के अलावा नगर निगम ने फायर ब्रिगेड को भी बुलाया है। ग्रामीणों ने भी दल को भगाने की कोशिश की थी।