अलविदा वैक्सीन ! स्वागत गोमूत्र !! सुभाष गाताडे

अलविदा वैक्सीन ! स्वागत गोमूत्र !! सुभाष गाताडे काज़ी जैनुस साजिदीन, जो मेरठ के शहर काज़ी हैं, उनके कंधों पर इन दिनों एक नयी जिम्मेदारी आ पड़ी है। कोईभी शख्स – जो उनकी तकरीरों को इन दिनों सुनता है, वह इस बात से अचरज में पड़ जाता है कि वह आखिर में वैक्सिनेशन की अहमियत […]

Publish: Jan 03, 2019, 10:53 PM IST

अलविदा वैक्सीन ! स्वागत गोमूत्र !!  – सुभाष गाताडे
अलविदा वैक्सीन ! स्वागत गोमूत्र !! – सुभाष गाताडे
h1 style= text-align: center अलविदा वैक्सीन ! स्वागत गोमूत्र !! /h1 ul li style= text-align: justify strong सुभाष गाताडे /strong /li /ul p style= text-align: justify काज़ी जैनुस साजिदीन जो मेरठ के शहर काज़ी हैं उनके कंधों पर इन दिनों एक नयी जिम्मेदारी आ पड़ी है। /p p style= text-align: justify कोईभी शख्स - जो उनकी तकरीरों को इन दिनों सुनता है वह इस बात से अचरज में पड़ जाता है कि वह आखिर में वैक्सिनेशन की अहमियत पर जोर देते हैं और बताते हैं कि किस तरह वक्त़ पर टीकाकरण करने से बच्चों की जिन्दगियां बच सकती हैं। /p p style= text-align: justify वैसे काज़ीसाब अकेले मौलाना नहीं हैं जो आंशिक तौर पर एक नया अवतार धारण किए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाके में ऐसे कई हैं जिन्होंने इलाके के सत्तर से अधिक मदरसाओं द्वारा लिए गए इस निर्णय की मुखालिफत की है जिसके तहत उन्होंने अपने यहां अध्ययनरत बच्चों को टीकाकरण से बचने की सलाह दी है। ‘वॉटसअप युनिवर्सिटी’ पर सक्रिय कुछ मूलवादियों ने यह अफवाह फैला दी है कि खसरा गलसुआ और रूबेला को रोकने के लिए जो एमएमआर टीका दिया जाता है वह बच्चों को नपुंसक बना सकता है। कई मदरसों ने बाकायदा माता पिताओं को सलाह दी है कि अगले कुछ दिनों तक अपनी सन्तानों को वहां न भेजें ताकि इस काम के लिए निकले स्वास्थ्य अधिकारियों को बेरंग लौटा दिया जाए। /p p style= text-align: justify दिलचस्प है कि इलाके के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जगह जगह जाकर की मुलाकातों का सकारात्मक असर पड़ा है जिन्होंने काज़ीसाब जैसे लोगों को जाकर समझाया है कि टीकाकरण न करने से बच्चों के स्वास्थ्य पर किस कदर विपरीत असर पड़ सकता है कितना प्राणघातक हो सकता है। गौरतलब है कि सरकार की अपनी रिपोर्टें बताती हैं कि वर्ष 2015 में 49 000 बच्च अत्यधिक संक्रमणकारी खसरे की बीमारी से मर गए जो खांसने और छींकने से फैलती है। और अगर वक्त़ पर टीकाकरण किया जाए तो इस अनहोनी को रोका जा सकता है। /p p style= text-align: justify अनौपचारिक बातचीत में काज़ीसाब लोगों को बताते हैं कि किस तरह वैश्विक स्तर पर उलेमा संगठनों ने यह बताया है कि यह मुसलमानों का फर्ज है कि वह अपने बच्चों का टीकाकरण करवायें। इस सन्दर्भ में एक महत्वपूर्ण जानकारी वह देना नहीं भूलते कि कुवैत में एक सेमिनार हुआ था /1995/ जिसका आयोजन इस्लामिक आर्गनायजेशन आफ मेडिकल साईसेंस ने किया था जिसमें चोटी के 100 इस्लामिक विद्वान शामिल हुए थे जिन्होंने यह ऐलान किया था कि टीके में जिस जिलेटिन का इस्तेमाल होता है वह पर्याप्त शुद्धिक्रत होता है। (https://www.dnaindia.com/india/report-freaked-out-by-whatsapp-rumours-madrassas-in-western-uttar-pradesh-block-vaccination-drive-2698733) /p p style= text-align: justify फिलवक्त इस बात का आकलन करना मुश्किल है कि काज़ीसाहब जैसे लोगों की बातों का प्रभाव कितना हो रहा है। दरअसल इसका आकलन करने के लिए कुछ साल चाहिए जब हम देखें कि खसरे की बीमारी के मामले स्थिर बने हुए हैं या वहां पर अचानक बीमारियों के मामलों में उछाल आया है। /p p style= text-align: justify निश्चित ही यह कोई पहली मर्तबा नहीं है कि हम लोगों ने अल्पसंख्यकबहुल इलाकों में टीकाकरण के लिए विरोध की बात सुनी है। टीकाकरण के जरिए मुसलमानों को कथित तौर पर नपुंसक बनाने के ‘पश्चिमी षडयंत्रों’ के बारे में पहले भी चर्चा होती रही है। इस पूरी बहस में गनीमत यही है कि यहां स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुरक्षित हैं और उन्हें उस तरह धमकियों प्रताडनाओं का सामना नहीं करना पड़ता जैसे कि पड़ोसी मुल्क में करना पड़ता है। /p p style= text-align: justify मालूम हो कि पड़ोसी पाकिस्तान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता और उनके सहयोगियों को अधिक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ता है। टीकाकरण के माध्यम से ‘पश्चिमी दुनिया के कथित षडयंत्रा’ को माननेवाली ऐसे संगठन ऐसी तंजीमें वहां इतना दबदबा रखती हैं कि तालिबानों एवं समविचारी अन्य इस्लामिस्ट संगठनों के लिए यह कोई बड़ी बात नहीं दिखती कि टीकाकरण के काम में मुब्तिला लोगों को मौत के घाट उतार दें। कई अतिवादी संगठनों ने ऐसी अफवाहें फैलायी हैं कि टीकाकरण अभियान दरअसल मुसलमानों को नपुंसक बनान तथा उनके खिलाफ जासूसी करने के हिस्से के तौर पर चलाए जा रहे हैं। पोलियो टीकाकरण के काम में मुब्तिला टीमों पर सरहद प्रांतां में हमले आम बात हैं। /p p style= text-align: justify मिसाल के तौर पर मार्च महिने में /2018/ मिलिटेण्टों ने पाकिस्तान के जनजातीय इलाके - जो अफगाणिस्तान से सटा है -में स्थित सफी तहसील में पोलियो की टीम पर हमला कर दो कर्मचारियों को मार डाला और तीन का अपहरण किया। (https://www.thehindu.com/news/international/two-polio-workers-killed-three-abducted-by-militants-in-pakistan/article23284575.ece) डेढ साल पहले की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ‘दिसम्बर 2012 के बाद सौ से अधिक लोग ऐसे हमलों में मारे गए हैं।’  (https://www.hindustantimes.com/world-news/polio-worker-shot-dead-in-pakistan-over-100-killed-since-december-2012/story-7nt0hXxatmuGNwrFe2wCsJ.html) /p p style= text-align: justify अग्रणी भौतिकीविद और मानवाधिकार कार्यकर्ता परवेज हुदभॉय ने कुछ साल पहले - जबकि पेशावर के मिलिटरी स्कूल में तालिबानी मिलिटेण्टों ने 132 बच्चों को मार डाला था - पाकिस्तान के हालात पर बेहद चिन्ता प्रगट करते हुए लिखा था : /p blockquote अगर पाकिस्तान की कोई्र सामूहिक विवेकबुद्धि होती तो एक अदद तथ्य उसे शीतनिद्रा से जगा देता : अतिवादियों के हाथां 60 से अधिक पोलियो कर्मी की हत्या - ऐसी महिलाएं एवं पुरूष जो विकलांग कर देने वाली एक बीमारी से बच्चों को बचाने के लिए सक्रिय थे। इसी के चलते हम उस भयानक द्रश्य से रूबरू होते हैं : वक्त वक्त पर पाकिस्तान में ऐसी तबाहियां मचती रहेंगी। ..इसका एकमात्रा समाधान है मानसिकता में बदलाव। (https://www.dawn.com/news/1151930) /blockquote p style= text-align: justify रिपोर्टें बताती हैं कि टीकों के प्रति विरोध महज पाकिस्तान एवं भारत के अल्पसंख्यकों तक सीमित नहीं है। /p p style= text-align: justify कुछ माह पहले इंडोनेशियाई उलेमा कौन्सिल ने एमएमआर वैक्सिन के खिलाफ फतवा जारी किया। यह इस संदेह के आधार पर किया गया कि टीके में सूअर के शरीर से निकले जिलेटिन को इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने भारत की सिरम इन्स्टिटयूट आफ इंडिया को - जो टीकों के आपूर्ति करते हैं - लिखा कि वे सूअर के शरीर से निकले जिलेटिन को इस्तेमाल न करें। (https://www.dnaindia.com/india/report-freaked-out-by-whatsapp-rumours-madrassas-in-western-uttar-pradesh-block-vaccination-drive-2698733) /p p style= text-align: justify शायद अब इस मोर्चे पर नए ‘खिलाड़ी’ हैं यूरोप के दक्षिणपंथी लोकरंजकतावादियों में मौजूद टीकाकरण विरोधी समूह। हालत यह है कि सोशल मीडिया और दक्षिणपंथी लोकरंजकतावादियों द्वारा बढ़ावा दी जा रही टीका विरोधी आन्दोलन अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के बीच भी चिन्ता का सबब बना है। यह अकारण नहीं था कि विगत साल खसरे की बीमारी में जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी गयी जैसी बीते बीस सालों में नहीं दिखी थी। (https://www.theguardian.com/world/2018/dec/21/measles-cases-at-highest-for-20-years-in-europe-as-anti-vaccine-movement-grows) उपरोक्त अख़बार द्वारा ही विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का विश्लेषण बताता है कि 2017 की तुलना में 2018 में खसरे के मामले दुगुना बढ़े और जो इस साल 60 हजार तक पहुंच जाएंगे। खसरे के चलते होने वाली मौतों में भी दुगुना बढ़ोत्तरी हुई है। इस साल अब तक 72 मौतें हो चुकी हैं। /p p style= text-align: justify अख़बार के मुताबिक /p blockquote लोकरंजक दक्षिणपंथी राजनेता - अमेरिका से इटली पोलेण्ड और फ्रांस तक - टीकाकरण विरोधी मुहिम में जुट  गए हैं और वह सन्देहवादियों को समर्थन देते दिख रहे हैं और अपनी सन्तानों के टीकाकरण करने के नियमों के विरोध में माता पिता के अधिकार की हिमायत कर रहे हैं जो टीकाकरण नहीं चाहते हैं। /blockquote p style= text-align: justify टीकाकरण के विरोधियों द्वारा जिन तर्कों का इस्तेमाल किया जा रहा है वह बेहद सरलीक्रत है। यह दावा करते हुए कि वह वैश्वीकरण के विरोधी हैं और मुनाफाखोर बहुदेशीय कम्पनियों की मुखालिफत करते हैं वह दरअसल ‘फेक न्यूज’ का शिकार होते दिख रहे हैं जिनमें यह दावा किया  है कि यह कम्पनियां आबादी में वायरस/ विषाणु फैला रही हैं ताकि उनके वैक्सिन बिक सकें। मालूम हो कि इटली में सत्तासीन फाईव स्टार मूवमेण्ट - जो व्यवस्थाविरोधी समझा जाता है - और उसकी धुर दक्षिणपंथी सहयोगी पार्टी को कोई संकोच नहीं हुआ जब उसने मुल्क के तकनीकी और वैज्ञानिक विशेषज्ञों की पूरी अग्रणी कमेटी को ही बरखास्त किया। /p p style= text-align: justify एक अध्येता के मुताबिक लोकरंजकवादियों/पाप्युलिस्टों और वैक्सिनविरोधियों के बीच एक दिलचस्प समानता दिखती है दोनों ‘‘ऑथॉरिटीज यहां तक वैज्ञानिक चिन्तन पर यकीन नहीं करते हैं।’’ /p p style= text-align: justify अब अगर काज़ीसाब के मुल्क भारत लौटें यहां हालांकि बहुसंख्यक समुदाय ने अलग अलग कामों के लिए वैक्सिन/टीकों को स्वीकारा है अब जहां तक ‘‘वैज्ञानिक विशेषज्ञों’’ की बातों को स्वीकारने या उनकी सलाहों को स्वीकारने की बात है तो उसका रेकार्ड बेहद ख़राब दिखता है। केन्द्र में हिन्दुत्व वर्चस्ववादियों के उभार के बाद दरअसल छदमविज्ञान को नयी वैधता प्रदान करने की उनकी कोशिशें तेज हो चली हैं (https://thewire.in/the-sciences/the-modi-governments-pseudoscience-drive-is-more-than-an-attack-on-science) अहम मिसाल है ‘काउपैथी’ या ‘गोविज्ञान’ का आगमन। गोविज्ञान अनुसंधान की अग्रणी शाखा के तौर पर उभरा है जहां गोमूत्रा की तमाम चमत्कारी गुणधर्मों के बारे में आए दिन नए नए दावे प्रस्तुत होते रहते हैं जैसे कि गोमूत्रा से बनी दवाओं से कैन्सर का इलाज ( a href= https://timesofindia.indiatimes.com/india/cow-urine-can-cure-cancer-gujarat-team/articleshow/64833781.cms https://timesofindia.indiatimes.com/india/cow-urine-can-cure-cancer-gujarat-team/articleshow/64833781.cms /a ) और यह इस हक़ीकत के बावजूद कि ‘‘गोमूत्रा मनुष्य मूत्रा से खास अलग नहीं होता। उसमें अधिकतर पानी /95 फीसदी/ तथा इसके अलावा सोडियम पोटाशियम फास्फोरस क्रिटीनिन और एपिथेलियल सेल्स होते हैं। इनमें से किसी में भी कैन्सरविरोधी प्रभाव नहीं होता। (https://www.news18.com/news/buzz/can-cow-urine-really-cure-cancer-this-is-what-oncologists-told-us-1799607.html) /p p style= text-align: justify अभी पिछले साल की ही बात है जब एक राष्टीय अभियान समिति बनायी गयी ताकि पंचगव्य की वैज्ञानिक वैधता प्रमाणित की जा सके। गाय के उत्सर्जन से निकलनेवाले पदार्थों में सबसे महत्वपूर्ण पंचगव्य समझा जाता है। उसमें गाय के पांच उत्पाद शामिल होते हैं : दही घी दूध गोबर और मूत्रा। (https://thewire.in/science/panchgavya-svarop-iit-csir-cow-urine) /p p style= text-align: justify वैसे गोमूत्रा और गाय के उत्सर्जनों के बारे में विस्त्रत चर्चा फिर कभी। /p