Delhi Pollution: दिल्ली में सांसों का संकट, आनंद विहार का AQI 400 के पार, सांस लेना हुआ दूभर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 356 मापा गया और अधिकतर इलाकों का एक्यूआई भी 400 के पार बना हुआ है।

Updated: Oct 27, 2024, 11:10 AM IST

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दिवाली से पहले ही कई इलाकों की हवा जहरीली हो रही है। दिल्लीवालों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है। दीवाली का त्योहार आने को है लेकिन इससे पहले दिल्ली की आवोहवा जहरीली हो चुकी है।

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें सबसे अधिक परेशानी बुजुर्गों, बच्चों और बीमारों को हो रही है। सुबह से ही दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में धुएं की चादर देखने को मिलने लगती है। प्रशासन के बड़े-बड़े दावे और वादों के बाद भी हवा की गुणवत्ता सुधर नहीं रहे है। हालांकि, दिल्ली को पिछले कुछ दिनों के मुकाबले थोड़ी राहत जरूर मिली है।

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में रविवार सुबह 7:30 बजे तक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 352 रहा। वहीं, दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 216, गुरुग्राम में 233 गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 346 और नोएडा में 320 अंक रहा।

दिल्ली के चार इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 के ऊपर पहुंच गया है। जिसमें आनंद विहार में 405, जहांगीरपुरी में 408, नेहरू नगर में 405, विवेक विहार में 403 अंक बना हुआ है। वहीं इसके अलावा दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई लेवल 300 से 400 के बीच बना हुआ रहा। जिसमें अलीपुर में 400, अशोक विहार में 384, आया नगर में 329, बवाना में 398, चांदनी चौक में 318, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 346 और डीटीयू में 318 रहा।

इसके अलावा द्वारका सेक्टर 8 में 339, आईजीआई एयरपोर्ट में 324, आईटीओ में 361, लोधी रोड में 305, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 370, मंदिर मार्ग में 352, मुंडका में 362, नरेला में 355, एनएसआईटी द्वारका में 349, नॉर्थ कैंपस डीयू में 367, ओखला फेस 2 में 347, पटपड़गंज में 340, पंजाबी बाग में 368, पूसा में 325, रोहिणी में 381, शादीपुर में 343, सिरी फोर्ट में 332, सोनिया विहार में 400, श्री अरविंदो मार्ग में 318, वजीरपुर में 392 अंक बना हुआ रहा।