कलेक्टर साहब की अकड़, दवा लेने जा रहे युवक को जड़ा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल, सीएम ने किया तबादला
वीडियो वायरल होने के बाद सूरजपुर छत्तीसगढ़ के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने माँगी माफ़ी , कहा अनादर करने का नहीं था इरादा, सीएम ने का ऐसा कृत्य बर्दाश्त नहीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सूरजपुर जिले का है जिसमें जिला कलेक्टर लोगों के साथ बदतमीजी करते दिखाई दे रहे हैं। कलेक्टर दवा लेने जा रहे एक युवक को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर को हटाने की मांग की जा रही है। मामला मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक पहुंचते ही, उन्होंने कलेक्टर को हटाने का निर्देश जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर बताया, 'सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।'
सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
यह बेहद दुखद और निंदनीय है। छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।
इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश देखते हुए कलेक्टर रणबीर शर्मा ने इसके लिए माफी मांग ली है। शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा, 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है। यह लॉकडाउन के दौरान बाहर था। इस व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं। उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था।'
छत्तीसगढ़ के कलेक्टर ने दवा खरीदने जा रहे युवक को सरेआम मारा थप्पड़, वीडियो वायरल होने के बाद मांगी माफी, सीएम ने कलेक्टर को हटाया@PIBRaipur |@bhupeshbaghel |#Chhattisgarh pic.twitter.com/xKQQrf1BF2
— humsamvet (@humsamvet) May 23, 2021
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मास्क लगाए एक युवक को रोका गया तब वह कलेक्टर को दवा की पर्ची और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश करता है। इस दौरान सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा उसका मोबाइल छीनकर पटक देते हैं। इसके बाद उसे जोर से थप्पड़ मरते हैं। इतना ही नहीं वह पुलिसकर्मियों को युवक की पिटाई करने का आदेश देते हैं और पुलिसवाले युवक की पिटाई करते हैं।
यह भी पढ़ें: कमल नाथ का वीडियो वायरल करने पर कांग्रेस का बीजेपी पर पलटवार, सायबर सेल में शिकायत करने की दी चेतावनी
कलेक्टर के इस व्यवहार को लेकर आईएएस एसोसिएशन ने भी आपत्ति जतायी है। आईएएस एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा है कि सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा के व्यवहार की हम कड़ी निंदा करते हैं। यह घटना अस्वीकार्य है, साथ ही सेवा और सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।