UPSC CSE 2019: छत्तीसगढ़ के 5 युवाओं का UPSC में चयन
CM Bhupesh Baghel: मुख्यमंत्री ने सभी सफल युवाओं को दी बधाई, भिलाई की सिमी करण ने देश में हासिल की 31 वीं रैंक

रायपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के लिए छत्तीसगढ़ के 5 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। भिलाई की सिमी करण ने 31वीं रैंक, उमेश प्रसाद गुप्ता ने 162 वीं रैंक, सूथान ने 209 वीं रैंक, आयुष खरे ने 267 वीं रैंक और योगेश कुमार पटेल ने 434 वीं रैंक हासिल की है। UPSC की सिविल सर्विस परीक्षा पास करने वाले छात्रों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बधाई दी है।
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित परीक्षा में छत्तीसगढ़ से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) हेतु चयनित हुए छात्र-छात्राओं- सिमी करण (AIR 31), उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162), सूथान (AIR 209), आयुष खरे (AIR 267) एवं योगेश कुमार पटेल (AIR 434) एवं उनके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 4, 2020
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप सभी ने अपने परिवार के साथ-साथ देश भर में प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह सब आपकी मेहनत, लगन और आपके गुरुजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है। देश सेवा के लिए अपनी नवीन जिम्मेदारी को आप सब कुशलता से निभाएंगे।‘ इस विश्वास के साथ सीएम ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
IAS के लिए हुई सिविल सेवा परीक्षा में 31 वीं रैंक पाने वाली सिमी आईआईटी मुंबई से बीटेक है। इस डिग्री के बाद वह लगातार यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। गौरतलब है कि UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए साक्षात्कार 20 जुलाई से शुरू हुए थे। दिल्ली स्थित यूपीएससी दफ्तर में इंटरव्यू देने पहुंचे कैंडिडेट्स ने फेस मास्क, फेस शील्ड, और दस्ताने पहनकर इंटरव्यू दिए थे। लॉकडाउन की वजह से पहले इंटरव्यू रद्द कर दिए गए थे। बाद में यह आयोजित हुए। प्रीलिम्स और मेन्स की परीक्षा पास करने के बाद तीसरा पड़ाव इंटरव्यू का होता है।